23 गेंद खेली, 0 पर आउट, वनडे में इस ओपनर ने तोड़ी सारी हदें, लेकिन नहीं टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड
मॉडर्न डे क्रिकेट में बल्लेबाज काफी आक्रामक हो गए हैं. उन्हें जब मौका मिलता है वो छक्के और चौके लगाने से बाज नहीं आते. लेकिन नामीबिया के एक खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में इतनी धीमी बल्लेबाजी कर डाली कि उसके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बात हो रही है नामीबिया के ओपनर लो-हांड्रे, लॉरेंस की, जो स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में 23 गेंदों में 0 पर आउट हुए. लो-हांड्रे लॉरेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर खाता नहीं खोलने वाले ओपनर बन गए हैं. वैसे आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट होने वाला बल्लेबाज वेस्टइंडीज का है.
सबसे ज्यादा गेंद खेलकर 0 पर आउट
24 सितंबर 2006 के दिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रुनाको मॉर्टन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खाता नहीं खोला था. गजब की बात ये है कि वो 31 गेंदों में 0 पर आउट हुए थे. इस खिलाड़ी ने 56 मिनट तक बल्लेबाजी की और उनका खाता नहीं खुला. उनके अलावा जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा ने भी 27 गेंदों में खाता नहीं खोला था. फिल सिमंस भी 1994 में 23 गेंदों में खाता नहीं खोल पाए थे.
15 साल बाद दिखा ये नजारा
आखिरी बार किसी बल्लेबाज ने 2009 में इतनी धीमी बल्लेबाजी की थी. अब 15 साल बाद लो-हांड्रे लॉरेंस ने इतनी शर्मनाक पारी खेली है. वैसे लॉरेंस की इस शर्मनाक पारी के बाद उनकी टीम भी मैच हार गई. स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 290 रन बनाए थे. जवाब में नामीबिया की टीम 235 रनों पर सिमट गई.
कौन हैं लो-हांड्रे लॉरेंस
लो-हांड्रे लॉरेंस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उनकी उम्र सिर्फ 25 साल है. इस खिलाड़ी का वनडे रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि लॉरेंस ने 25 वनडे मैचों में 24 से ज्यादा की औसत से 578 रन बनाए हैं लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 59.28 है. इससे ज्यादा स्ट्राइक रेट तो बल्लेबाजों का टेस्ट क्रिकेट में होता है लेकिन लॉरेंस ने वनडे क्रिकेट में इस स्ट्राइक रेट से बनाए हैं.