23 छक्के-चौके के साथ 88 गेंदों पर ठोके 154 रन, इस टीम की जान हैं क्विंटन डिकॉक, हारने का तो सवाल ही नहीं

वैसे तो क्विंटन डि कॉक साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी हैं. लेकिन, इन दिनों CPL 2024 में अपनी टीम की जान बने हैं. वो यहां बारबाडोस रॉयल्स के लिए कमाल करते दिख रहे हैं. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अब तक खेले 3 मुकाबलों में वो विकेट के आगे और पीछे दोनों जगह से अपनी छाप छोड़ते दिखे हैं. 11 सितंबर को खेले मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. डि कॉक ने विकेट के आगे और पीछे खड़ रहकर जो किया वो ना सिर्फ टीम की जीत की वजह बनी बल्कि उसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
बारबाडोस रॉयल्स की जीत में डिकॉक का दम
कैरेबियन प्रीमियर लीग की पिच पर 11 सितंबर को एंटीगा एंड बारबुडा फालकंस का मुकाबला बारबाडोस रॉयल्स से था. इस मैच में एंटीगा एंड बारबुडा फालकंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बनाए, जिसमें जस्टिन ग्रीव्स के नाबाद 61 रन और सैम बिलिंग्स के 56 रन की बड़ी भूमिका रही. लेकिन, अब बारबाडोस रॉयल्स के सामने 177 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए थोड़ा काम अपनी टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने किया और बाकी का बादलों ने बरसकर पूरा कर दिया.
डकवर्थ लुईस से जीती बारबाडोस रॉयल्स
बारबाडोस रॉयल्स ने 160 की स्ट्राइक रेट से क्विंटन डिकॉक के बनाए 48 रनों की बदौलत 14.3 ओवर में 3 विकेट पर 127 रन बना लिए थे. यानी बाकी के बचे 5.3 ओवर में उन्हें 49 रन और बनाने थे. लेकिन, तभी मैच में बारिश हो गई, जिसके बाद दोबारा खेल शुरू नहीं हो सका. बारिश के चलते जिस वक्त और जिस स्कोर पर मैच रुका DLS के अनुसार वहां से बारबाडोस रॉयल्स की टीम मैच में आगे थी. उन्हें 10 रन से विजेता घोषित कर दिया गया.
3 मैच, 3 जीत,,, डिकॉक ने 88 गेंदों में जड़े 154 रन!
बारबाडोस रॉयल्स की 3 मैचों में ये लगातार तीसरी जीत रही. उसकी तीसरी जीत के हीरो क्विंटन डि कॉक रहे, जिन्होंने विकेट के आगे से 30 गेंदों में 48 रन बनाए तो विकेट के पीछे 2 कैच भी पकड़े थे. इससे पहले वो बारबाडोस रॉयल्स की एक जीत में अर्धशतक भी जमा चुके हैं. इस तरह क्विंटन डि कॉक बारबाडोस रॉयल्स के अब तक खेले 3 मैचों में 88 गेंदों का सामना करते हुए एक अर्धशतक, 15 चौके, 8 छक्के और 175 की स्ट्राइक रेट से कुल 154 रन बना चुके हैं. इस दौरान 2 मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *