23 जुलाई को बजट पेश करने के साथ ही निर्मला सीतारमण रचेंगी इतिहास, टूट जाएगा मोरारजी देसाई का ये रिकॉर्ड
मोदी 3.0 के पहले पूर्ण बजट को पेश होने में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. यह बजट कई मायनों में खास होने जा रहा है. सरकार के सामने महंगाई, बेरोजगारी और ग्लोबल टेंशन से निपटने की चुनौती होगी. साथ में सरकार किसानों के आय को दोगुना करने की दिशा में भी कदम उठा सकती है. इतना ही नहीं इस बजट को एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. वह इस बजट को पेश करते ही एक नया रिकॉर्ड बना देंगी. 23 जुलाई को बजट पेश होना है.
निर्मला सीतारमण बनाएंगी रिकॉर्ड
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट पेश करके इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. दरअसल, फाइनेंस मिनिस्टर के रूप में सीतारमण को ये लगातार सातवां बजट होगा और इसमें छह पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट शामिल हैं. इस हिसाब से वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. उन्होंने साल 1959-1964 के बीच 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किए थे.
बजट में सरकार इनपर दे सकती है ध्यान
इस बार लोकसभा चुनाव में BJP को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है और एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है. ऐसे में सरकार के पूर्ण बजट में आम जनता से लेकर टैक्सपेयर्स और नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े ऐलान किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. इस बार मिडल क्लास पर सरकार का मुख्य तौर पर फोकस रह सकता है. इसके लिए इनकम टैक्स में राहत का ऐलान संभव है.
रिपोर्ट्स की मानें तो वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जुलाई में आने वाले बजट में टैक्स के नियमों में बदलाव कर सकती हैं. अभी तक 3 लाख रुपए कमाने वालों को कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है और इस एक्जेम्पशन लिमिट को 5 लाख रुपए किया जा सकता है.