23 साल बाद दोबारा रिलीज हुई सैफ अली खान और आर.माधवन की फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की?

साल 2001 में रिलीज हुई दीया मिर्जा और आर. माधवन की रोमांटिक फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ उस समय बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. रिलीज के साथ ये फिल्म फ्लॉप हो गई थी, लेकिन टीवी पर आने के बाद फिल्म को काफी पसंद किया गया था. अब हाल ही में इस फिल्म को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया है.
आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की तिकड़ी का जादू अभी भी कायम है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि ‘रहना है तेरे दिल में’ ने दोबारा रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल की शुरुआत की है. 30 अगस्त को RHTDM के साथ ही कई दूसरी बॉलीवुड फिल्मों को भी सिनेमाघरों में री-रिलीज किया गया, लेकिन माधवन की फिल्म ने जबरदस्त कमाल दिखाया है.
बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार
बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भले ही फ्लॉप हो गई थी, लेकिन टीवी पर मिली पॉपुलैरिटी से ये बॉलीवुड की कल्ट फिल्मों में शुमार हो गई थी. यहां तक ​​कि इसके गाने भी एवरग्रीन हैं. एवरग्रीन सॉन्ग्स और रोमांटिक थीम की वजह से फैन्स इस फिल्म की तरफ अट्रैक्ट हुए थे.
री-रिलीज पर पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक भारत में लिमिटेड जगहों पर रिलीज हुई ‘रहना है तेरे दिल में’ ने अपने पहले दिन 10 लाख से ज्यादा की कमाई की. ये अपने आप में इस फिल्म की अच्छी शुरुआत है, क्योंकि फिलहाल इंडिया में इस फिल्म के लगभग 200 शो ही चल रहे हैं. जबकि, 2001 में रिलीज के समय इस इस फिल्म ने पहले दिन करीब 41 लाख की कमाई की थी.
बहरहाल, लिमिटेड जगहों पर री-रिलीज के बावजूद इस फिल्म ने पहले दिन 10 लाख अपने नाम कर लिए, जिसे अच्छा कलेक्शन माना जा रहा है. अब देखना होगा कि आगे ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और क्या-क्या कमाल दिखाती है. ओरिजिनल रिलीज के समय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 5.52 करोड़ था, जबकि पिक्चर का बजट 6 करोड़ रुपये था.
आर. माधवन और दीया मिर्जा की डेब्यू फिल्म
RHTDM में अनुपम खेर, व्रजेश हिरजी, स्मिता जयकर और अन्य कलाकार भी खास किरदार में नजर आए थे. हैरिस जयराज ने संगीत दिए थे. ये तमिल की हिट फिल्म Minnale का हिंदी रीमेक है. आप इस फिल्म को 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी आज हिट हैं. आर. आधवन ने इस फिल्म में मैडी का रोल प्ले किया था. और आज भी उन्हें इस नाम से जाना जाता है. ये माधवन के साथ-साथ दीया मिर्जा की भी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म थी.
आर. माधवन के अपकमिंग प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट पर नजर डालें तो आर. माधवन को आखिरी बार अजय देवगन के साथ ‘शैतान’ में देखा गया. इस फिल्म को फैन्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. अब वो अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ ‘शंकरा’ और ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आने वाले हैं.
वहीं, सैफ अली खान की बात करें तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की ज्वेल थीफ में जयदीप अहलावत और कुणाल कपूर के साथ नजर आएंगे. सैफ की ये अपकमिंग फिल्म इसी साल के आखिर में OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसके अलावा, सैफ अली खान जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ साउथ फिल्म देवरा में नजर आएंगे जो रिलीज के लिए भी तैयार है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *