24 गेंद में 20 डॉट, 4 ओवर में दिए 4 रन, भुवनेश्वर कुमार ने यूपी टी20 लीग में की घातक गेंदबाजी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार फिलहाल यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं. शुक्रवार 6 सितंबर को इस लीग का 25वां मुकाबला खेला गया. लखनऊ फाल्कन्स और काशी रुद्राज के बीच हुए इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. लखनऊ फाल्कन्स के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी घातक गेंदबाजी से काशी रुद्राज के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए. टी20 के मुकाबले में भुवनेश्वर ने टेस्ट जैसी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर फेंके जिसमें महज 4 रन दिए. उनके इन 24 गेंदों में 20 गेंदें डॉट थीं, वहीं बाकी के 4 गेंदों पर एक-एक रन बने.
लखनऊ ने काशी को हराया
लखनऊ फाल्कन्स की टीम ने भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी के दम पर काशी रुद्राज को महज 111 पर ढेर कर दिया. हालांकि, भुवनेश्वर कुमार को एक भी विकेट नहीं मिला, लेकिन उनकी गेंदबाजी की वजह से जो काशी के बल्लेबाजों पर दबाव बना. दबाव में उन्होंने दूसरे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना चाहा और विकेट गंवा दिए. लखनऊ की टीम ने 112 रन के आसान लक्ष्य को महज एक विकेट नुकसान पर 13.5 ओवर में ही चेज कर दिया.
View this post on Instagram
A post shared by UP T20 League (@t20uttarpradesh)
लखनऊ की टीम इस जीत के साथ ही यूपी टी20 लीग के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चली गई है. लखनऊ ने 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं. टीम के पास 10 अंक तो है ही, साथ में नेट रन रेट भी काफी अच्छा है और प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है. वहीं रिंकू सिंह की कप्तानी वाली मेरठ मैवरिक्स 14 अंक के साथ लीग में टॉप पर बनी हुई है.
सबसे ज्यादा मेडन का रिकॉर्ड
लखनऊ की टीम ने यूपी टी20 लीग में 5 सितंबर को गोरखपुर के खिलाफ मुकाबला खेला था. इस मैच में भी भुवनेश्वर ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 ओवर फेंके थे, जिसमें महज 5 रन दिए थे. टीम इंडिया का ये अनुभवी गेंदबाज सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने में दुनिया में तीसरे नंबर पर है. टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 10 ओवर मेडन फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 87 मैच में 1791 गेंदों पर 2079 रन दिए हैं और 90 विकेट चटकाए हैं.
2 साल से बाहर भुवनेश्वर
34 साल के भुवनेश्वर कुमार करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला नेपियर में नवंबर 2022 में खेला था. इस टी20 मैच में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए थे और कोई विकेट नहीं ले सके थे. भुवनेश्वर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 और टेस्ट जनवरी 2018 में खेला था. आईपीएल पिछले 3 सीजन में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं.