24 रन पर 4 आउट, फिर भी जीत लिया मैच, 54 गेंदों में शतक जमाने वाले की मेहनत हुई बेकार
एक तरफ पाकिस्तान-बांग्लादेश और इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, वहीं वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट का रोमांच भी चल रहा है. कैरेबियन प्रीमियर लीग में एक ऐसा ही मुकाबला खेला गया, जिसमें रनों की जमकर बारिश हुई और 400 से ज्यादा रन बने. एक बेहतरीन शतक भी लगा, जबकि एक बल्लेबाज शतक से भी चूका लेकिन फिर भी जीत उस टीम की हुई, जिसने सिर्फ 24 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. सेंट किट्स में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 5 विकेट से हार का सामना करना. सेंट लूसिया किंग्स ने टिम साइफर्ट और भानुका राजपक्षे की विस्फोटक पारियों के दम पर 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.
लुइस का विस्फोटक शतक
इस मुकाबले में सेंट किट्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 201 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर एविन लुइस ने ताबड़तोड़ बैटिंग की और एक बेहतरीन शतक जमा दिया. लुइस ने अपनी पारी में सिर्फ 54 गेंदों का सामना किया और 100 बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 9 आतिशी छक्के और 7 चौके भी निकले. उन्होंने काइल मेयर्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी की. मेयर्स ने इस दौरान 92 रन बनाए और शतक से चूक गए. हालांकि मेयर्स की पारी थोड़ी धीमी थी और उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 छक्के और 6 चौके जड़े.
सिर्फ 17.2 ओवर में मैच खत्म
सेंट लूसिया के लिए लक्ष्य आसान नहीं था और ये तब और भी ज्यादा मुश्किल हो गया, जब उसने सिर्फ 24 रन तक ही 4 विकेट गंवा दिए. पारी के चौथे ओवर तक 24 रन पर ही उसके शीर्ष 5 में से 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे, जिसमें फाफ डुप्लेसी जैसा दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल था. सामने इतना बड़ा टार्गेट और फिर इतनी जल्दी 4 बड़े बल्लेबाज पवेलियन में लौट गए थे. ऐसे में हार तय नजर आ रही थी लेकिन साइफर्ट और राजपक्षे ने कुछ और ठाना हुआ था.
दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 43 गेंदों में ही 103 रनों की धुआंधार साझेदारी कर टीम की वापसी कराई. इस दौरान साइफर्ट 127 के स्कोर पर आउट हो गए. उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों में 64 रन कूट दिए, जिसमें 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे. उनके आउट होने के बाद राजपक्षे ने डेविड वीसा के साथ टीम को जीत तक पहुंचा दिया. हैरानी की बात है कि सेंट लूसिया ने सिर्फ 17.2 ओवर के अंदर ही 202 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. राजपक्षे 35 गेंदों में 68 रन बनाकर नॉट आउट रहे, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के थे, जबकि वीसा ने 20 गेंदों में 34 रन कूट डाले.