इस राज्य में 24 लाख बच्चों के नाम स्कूल से कटे, किस अधिकारी ने क्यों लिया इतना बड़ा एक्शन?

सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति ख़राब होने की खबरे सामने आती रहती है। स्कूलों में सुधार के लिए प्रधानाध्यापक और शिक्षा विभाग लगातार इस पर काम कर रहा है। इसी बीच बिहार से बड़ी खबर आ रही है कि लगातार अनुपस्थित रहने के कारण लाखों बच्चों के नाम स्कूल से काटे जा रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार अब तक राज्य में 23 लाख 69 हजार 980 बच्चों का नामांकन रद्द किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का नाम स्कूल से काटा गया है। आइए जानते है किस अधिकारी के आदेश में इतना बड़ा एक्शन किया गया है।

अब तक करीब 24 लाख बच्चों का नामांकन रद्द

शिक्षा विभाग की सरकारी स्कूलों से गायब बच्चों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। अब तक राज्य में 23 लाख 69 हजार 980 बच्चों का नाम स्कूल से काटा जा चुका है। एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा 1 से 8 तक के बच्चों का नाम स्कूल से कटा है। इस वर्ग में कुल 19 लाख 09 हजार 160 का नामांकन रद्द हुआ है। वहीं, 9 से 12 वर्ग में कुल 46 लाख 820 बच्चों का नामांकन रद्द किया गया है।

केके पाठक की बड़ी कार्रवाई

बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश पर यह कार्रवाई हो रही है। इस एक्शन के बाद सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई है। स्कूल से लगातार तीन दिनों तक गायब रहने पर पहले बच्चों को नोटिस दिया गया। नोटिस के बाद लगातार 15 दिनों तक स्कूल से गायब बच्चों के नाम भी काटे रहे हैं। प्रशासन को शक है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठान के लिए अधिकांश बच्चे दो जगह पर नामांकन दाखिल किए होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *