24 साल पहले सलमान खान की दहाड़ से गूंज उठा था सिनेमा, एक साल में दे डाली थीं तीन सुपरहिट फिल्में

कभी चुलबुल पांडे बनकर सीटी बजाते हैं…तो कभी टाइगर बनकर सभी के होश उड़ा जाते हैं. कुल मिलाकर जब-जब सलमान खान बॉक्स ऑफिस पर फिल्में रिलीज करते हैं, धमाका ही करते हैं. सलमान खान वो सुपरस्टार हैं जिनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ से ज्यादा नोट छाप डालती हैं. भाईजान की पिछले साल टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने 200 करोड़ पार कारोबार किया था. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब सलमान खान ने एक ही साल में अपनी तीन-तीन सुपरहिट फिल्में रिलीज कर गर्दा उड़ा दिया था.

ये साल था 1999, जब बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान के नाम का सैलाब आ गया था. इतना ही नहीं उस साल सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली टॉप 3 फिल्मों में सिर्फ-सिर्फ सलमान की ही फिल्मों का कब्जा था. सलमान खान का स्टारडम बैक-टू-बैक सुपरहिट फिल्मों के चलते आसमान छू रहा था. उन्होंने एक ही साल में तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की थीं. चलिए जानते हैं ये तीनों फिल्में कौन-कौन सी थीं?

हम साथ साथ हैं
5 नवंबर 1999 को सिनेमाघरों में जब सलमान खान की फिल्म हम साथ साथ हैं लगी तो प्रेम की सादगी देख दर्शक उनके मुरीद हो गए. सलमान खान की फीमेल फैन्स उनके प्रेम वाले किरदार की दीवानी हो गईं थीं. फैमली ड्रामा पर बेस्ड मल्टी स्टारर फिल्म ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह तो बनाई ही बनाई, उसके अलावा हम साथ साथ हैं उस साल की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म बन गई. 19 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 69.58 करोड़ का कारोबार किया था.

बीवी नंबर 1
साल 1999 में 28 मई को सिनेमाघरों में सलमान की एक और फिल्म लगी, नाम था बीवी नंबर 1. सलमान खान के साथ इस फिल्म में करिश्मा उनकी पत्नी के रोल में थीं और सुष्मिता सेन प्रेम की प्रेमिका के किरदार में. एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की ये मल्टी स्टारर फिल्म महज 12 करोड़ की लागत के साथ बनकर तैयार हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे. फिल्म का टोटल कलेक्शन 50 करोड़ के पार था. ये साल 1999 की दूसरी सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्म थी.

‘हम दिल दे चुके सनम’
18 जून 1999 में सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके सनम’ की रिलीज हुई. इस फिल्म ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी देखने को मिली थी. दोनों के बीच कैमिस्ट्री ने सिनेमाघरों में आग लगा दी थी. लोग दीवाने हो गए थे. इस फिल्म का बजट 16 करोड़ था और इसने दुनियाभर में 51.38 करोड़ का कारोबार किया था. ये साल 1999 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *