24 साल पहले…जब हीरो ने खेला बड़ा दांव, बनाई सबसे महंगी फिल्म, लगा ऐसा झटका, बॉक्स ऑफिस पर Disaster हुई मूवी
बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक टेलैंटेड सितारों की भरमार है. कई ऐसे स्टार्स हैं, जो ना सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करते हैं बल्कि डायरेक्शन भी करते हैं और प्रोड्यूसर बन फिल्मों पर मोटी रकम लगाते हैं. आज से लगभग 24 साल पहले एक एक्टर ने सबसे महंगी फिल्म बनाई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में मूवी फिसड्डी साबित हुई. हम बात कर रहे हैं अजय देवगन की फिल्म ‘राजू चाचा’ की.
अजय देवगन की फिल्म ‘राजू चाचा’ साल 2000 में रिलीज हुई थी. इसमें काजोल, ऋषि कपूर, गोविंद नामदेव और अन्य कई सितारों में अहम भूमिका निभाई थी. यह अपने दौर की सबसे महंगी फिल्म में शुमार थी.
‘राजा चाचा’ फिल्म अजय देवगन की ड्रीम प्रोजेक्ट थी. इसकी मेकिंग के दौरान उन्होंने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया था. उन्होंने इस फिल्म में ना सिर्फ हीरो का किरदार निभाया बल्कि वह इसके प्रोड्यूसर भी थे. अजय देवगन ने ‘राजू चाचा’ को बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.अजय देवगन की फिल्म ‘राजू चाचा’ को अनिल देवगन ने डायरेक्ट किया था. एक्टर को यकीन था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. सिनेमाघरों में फिल्म को ऑडियंस ही नहीं मिली.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, ‘राजू चाचा’ को बनाने में अजय देवगन ने 25 करोड़ रुपये खर्च हुए थे. आज से 24 साल पहले ये एक बड़ी रकम हुआ करती थी, लेकिन ड्रीम प्रोजेक्ट होने के चलते अजय देवगन ने फिल्म को बनाने में दिल खोलकर पैसे खर्च किए थे.सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अजय देवगन की फिल्म ‘राजू चाचा’ कमाई तो दूर की बात है अपनी लागत भी नहीं वसूल पाई थी. भारत में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. वहीं, दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई सिर्फ 20 करोड़ रुपये हुई थी.
इस तरह अजय देगवन और काजोल की फिल्म ‘राजू चाचा’ बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म के पिटने की वजह से एक्टर को तगड़ा नुकसान हुआ था. वहीं, उन पर एक और डिजास्टर फिल्म देने का ठप्पा लग गया था.