25 साल पहले आई वो फिल्म, जिसके प्रोड्यूसर से सलमान ने कहा, ‘तुमने मेरे लिए शराब पी, मैं तुम्हारी फिल्म करूंगा’
सलमान खान. बॉलीवुड के भाईजान हर वक्त चर्चा में रहते हैं. कभी वजह फिल्में होती हैं, तो कभी कुछ और. इस वक्त वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म साल 2025 ईद पर रिलीज होगी. इसी बीच उनकी एक फिल्म को 25 साल पूरे हो गए हैं. यह पिक्चर साल 1999 में आई थी, नाम है- Sirf Tum. फिल्म में संजय कपूर, प्रिया गिल, सुष्मिता सेन, सिमरन और जैकी श्रॉफ ने काम किया था. वहीं सलमान खान का कैमियो था.
इस पिक्चर को अगत्यन ने डायरेक्ट किया था, जबकि बोनी कपूर प्रोड्यूसर थे. दरअसल 25 साल पहले आई ‘सिर्फ तुम’ तमिल फिल्म कादल कोट्टै की रीमेक थी. फिल्म को ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था. इसी बीच बोनी कपूर ने बताया कि, कैसे इस फिल्म में सलमान खान कैमियो करने के लिए राजी हुए थे.
फिल्म में कैमियो करने के लिए क्यों राजी हुए सलमान?
हाल ही में बोनी कपूर ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की. इस दौरान इंटरव्यू में उन्होंने अपने और सलमान खान के रिश्ते के बारे में बात की. वो बताते हैं कि, 25 साल पहले आई फिल्म ‘सिर्फ तुम’ से ही दोनों का रिश्ता शुरू हुआ था.
इस दौरान उन्होंने एक किस्सा सुनाया, वो बताते हैं…
” जुदाई की शूटिंग हो रही थी. हम उस वक्त हैदराबाद में थे. सलमान खान वहां अपनी फिल्म ‘जुड़वा’ की शूटिंग कर रहे थे. पर मुझे शराब पीना बिल्कुल भी पसंद नहीं है. कॉलेज के दिनों में ही शराब पीता था, उस वक्त काफी नशे में रहता था. पर अब शराब नहीं पीता हूं. शूटिंग के दौरान वो साथ में ही थे. सलमान और हम लोग एक ही होटल में रुके हुए थे. पर उस वक्त हमें कंपनी मिली, जो हमने ड्रिक भी कर ली थी. रात भर हमने बातें की और सुबह 7 बजे अपने कमरे में गए. वो कुछ देर बाद शूटिंग में चले गए और मैं सोता रहा.”
इस दौरान बोनी कपूर ने ‘सिर्फ तुम’ की शूटिंग का टाइम याद किया. उन्होंने कहा कि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने सलमान खान को फोन किया था. ऐसे में सलमान से पूछ भी लिया कि, क्या वो फिल्म में काम करना चाहेंगे, सिर्फ दो ही दिन का शूट होगा. यह सुनने के बाद सलमान खान ने जवाब दिया कि, ‘आपने मेरे साथ शराब पी हैं इसलिए मैं आपकी फिल्म कर रहा हूं.’ साथ ही बोनी कपूर के सामने एक शर्त भी रखी. सलमान खान कहते हैं कि, मैं फिल्म करूंगा पर एक भी पैसे नहीं लूंगा.