25 साल पहले आई वो 80 करोड़ी फिल्म, जिसकी शूटिंग से पहले नींद की गोलियां लेते थे सैफ अली खान!
सैफ अली खान पिछले कुछ सालों से अपनी फिल्मों और सीरीज के साथ कुछ न कुछ नया करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर के फैन्स उनके काम को पसंद भी कर रहे हैं. सैफ ने अपने अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में सिनेमाघरों में परोसी हैं. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ छोटे नवाब शुरुआत से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं. एक्टर ने अपनी निजी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं.
25 साल पहले थिएटर पर सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी ‘हम साथ साथ हैं’ ने दस्तक दी थी. इस पिक्चर में सलमान खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, मोहनीश बहल और कई कलाकार मौजूद थे. ये एक कंपलीट फैमली ड्रामा फिल्म थी, जिसे आज भी लोग अपने परिवार के साथ देखना पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान सूरज बड़जात्या ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया था कि सैफ को उन दिनों अमृता से दवा लेनी पड़ती थी.
पूरी-पूरी रात जागते थे सैफ अली खान
डायरेक्टर ने खुलासा किया कि वह फिल्म का ‘सुनोजी दुल्हन’ गाना शूट कर रहे थे. उस वक्त सैफ अली खान को कई रीटेक करने पड़ रहे थे. तब डायरेक्टर सोच रहे थे कि सैफ तो एक नेचुरल एक्टर हैं और ये एक कॉमेडी है तो उन्हें तो इसे एक ही बार में कर लेना चाहिए. इस मामले पर फिर सूरज ने सैफ की पहली पत्नी अमृता से बात की. अमृता ने उन्हें बताया कि सैफ पूरी-पूरी रात जागते थे और सोचते थे कि वह अने किरदार और अपनी लाइन्स को कैसे निभाएंगे.
शूटिंग से पहले नींद की गोली लेनी पड़ी
ये सुनने के बाद सूरज ने अमृता से कहा कि वह उन्हें दवाई देकर सुला दें. जिसके बाद अमृता ने एक दिन चुपके से सैफ को नींद की दवाई दे दी और वो सो गए. अगले दिन जब वो सेट पर आए तो एक टेक में शॉट ओके हो गया. सैफ ये देखकर हैरान थे और बोले कि एक टेक में कैसे हो गया. सूरज ने उनसे कहा कि नेचुरल एक्टर हो, ढंग से सोया करो तो ये होगा.
बड़े-बड़े स्टार्स के सामने प्रेशर फील करते थे सैफ
सूरज बड़जात्या ने उसी इंटरव्यू में ये भी बताया कि सैफ अली खान उन दिनों नर्वस रहा करते थे और पहली बार इतना बड़ा रोल कर रहे थे. वो भी बड़े-बड़े एक्टर के सामने तो वो बहुत प्रेशर में रहते थे और बहुत मेहनत करते थे. रटते थे डायलॉग बार-बार. हालांकि इस फिल्म में सैफ के काम को काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने 25 साल पहले 80 करोड़ का बिजनेस कर लिया था.