250 रुपये की कॉटन की साड़ी… इंडस्ट्री के सबसे महंगे मेकअप आर्टिस्ट ने अनुराग कश्यप की फिल्मों के बारे में क्या कहा?
इंडस्ट्री में अक्सर स्टार्स की बढ़ती फीस को लेकर बहस होती रहती है. लेकिन पिछले कुछ समय से स्टार्स का एन्टोरेज कॉस्ट चर्चा का विषय बना हुआ है. एन्टोरेज कॉस्ट को आप उस खर्च के तौर पर समझ सकते हैं जो स्टार्स की फीस के अलावा होता है. इसमें एक्टर्स के हेयर ड्रेसर, स्टाइलिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट, क्रू मेंबर समेत फीस से इतर बाकी सारी चीजें शामिल होती हैं. करण जौहर, अनुराग कश्यप समेत कई मेकर्स इस बारे में खुलकर बात कर चुके हैं. कई फिल्ममेकर्स तो इसे बेकार का खर्च भी मानते हैं.
अब एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले मेकअप आर्टिस्ट शान मुथथिल ने इस बारे में बात की है. इस दौरान उन्होंने अनुराग कश्यप की कही गई बातों पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. शान, जैकलीन फर्नांडीज और रानी मुखर्जी जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं.
शान मुथथिल ने अनुराग कश्यप के बारे में क्या कहा?
शान मुथथिल ने अनुराग कश्यप का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें कभी भी सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूट्यूब चैनल, फिटे मुह विद सिक एंड जस के पॉडकास्ट में शान मुत्तथिल ने कहा कि इस इंडस्ट्री में हर कोई पैसा कमाने के लिए है. हर कोई अपने एक्सपीरियंस और हुनर के हिसाब से पैसे लेता है. उन्होंने अनुराग से सवाल करते हुए कहा कि इतनी सारी ‘हिट फिल्में’ देने के बाद क्या वो किसी नए डायरेक्टर जितनी फीस लेंगे?
अनुराग कश्यप की फिल्मों पर उन्होंने कहा कि उनका सिनेमा अलग तरह का है. उनके मुताबिक, “अनुराग कश्यप की फिल्में गांव में सेट होती हैं, जिसकी हीरोइन 250 रुपये की कॉटन की साड़ी पहनकर उठती है और सोती है.” शान के मुताबिक, उनकी फिल्मों में ऐसा कोई सीन नहीं होता, जिसमें एक्ट्रेस दौड़ती हुई आए और उसके बालों को साल्वो शॉट में दिखाना पड़े.
शान के अनुसार, ऐसी चीजों में जलन होना नॉर्मल है, क्योंकि मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट को मैनेजर और फर्स्ट एडी से ज्यादा पैसे मिलते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मुंबई में मौजूद कई आर्टिस्ट में से कुछ चुनिंदा आर्टिस्ट ही ऐसे हैं जिनकी फीस लाखों रुपये में होती है.