25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के बाद ही शपथ लूंगा, बोले नायब सैनी
हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत के बाद पार्टी तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. इसी बीच हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने एक बयान में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बिना ‘खर्ची, पर्ची’ के युवाओं को लगातार रोजगार दे रही है. पहली बार हमारी सरकार ने हरियाणा के युवाओं में बड़ा विश्वास पैदा किया है.” उन्होंने आगे कहा कि “हमारी सरकार ने 25,000 युवाओं का रिजल्ट तैयार किया और हम इन रिजल्टों की घोषणा करने वाले थे, लेकिन विपक्ष ने कोर्ट में आवेदन दायर करके इस पर रोक लगवा दी.
विपक्ष ने रिजल्ट को रोकने का पूरा प्रयास किया और चुनाव आयोग से कहा कि हम चुनाव के दौरान इन रिजल्टों की घोषणा न कर सकें. इसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए रिजल्ट को रोक दिया.”
सैनी ने किया बड़ा ऐलान
सैनी ने बताया कि आयोग ने एक पत्र जारी कर कहा कि जब तक आचार संहिता लागू है, हम इन परिणामों की घोषणा नहीं करेंगे. उन्होंने आगे कहा, “मैंने पहले कहा था कि हम 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे और उसके बाद मैं शपथ लूंगा. बहुत जल्द रिजल्ट जारी किया जाएगा और उसके बाद पार्टी शपथ ग्रहण की तारीख घोषित करेगी.” हालांकि अभी तक की जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री की शपथ ली जाएगी. सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था की देखरेख के लिए मुख्य सचिव ने 10 सदस्यीय समिति का गठन किया है.
सीएम का फैसला बोर्ड तय करेगा
गौरतलब है कि 9 अक्टूबर को नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. हालांकि मुख्यमंत्री पद के दावेदार पर पूछे गए सवाल पर सैनी ने कहा कि इसका फैसला संसदीय बोर्ड करेगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 90 में से 48 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई.