26 साल के होनहार खिलाड़ी की मौत, इस वजह से लग गई थी शराब की लत, फिर फेल हुई किडनी और लिवर
केन्या के एक होनहार एथलीट किपयेगॉन बेट की महज 26 साल की उम्र में मौत हो गई है. उन्होंने 2017 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में 800 मीटर इंवेट में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. इसी साल वह 4*800 मीटर वर्ल्ड रिले रेस में दूसरे स्थान पर रहे थे और सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. इसके पहले वह यूथ चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुके थे. (Photo: Getty Images)मिडिल डिस्टेंस रनर बेट केन्या के उभरते हुए धावकों में से एक थे. लेकिन अगस्त 2018 में वह प्रदर्शन की क्षमता को बढ़ाने वाला ड्रग्स 'एरिथ्रोपोईटिन' (EPO) लेने के मामले में पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद एथलेटिक्स इंटेग्रिटी यूनिट ने उन (AIU) ने उन पर 4 साल का बैन लगा दिया था. बता दें पिछले 3 सालों में ईस्ट अफ्रीका के करीब 80 एथलीट्स बैन किए जा चुके है. (Photo: Getty Images)किपयेगॉन बेट पर लगे 4 साल के बैन के कारण वह 2020 के टोक्यो ओलंपिक और 2022 के वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने से चूक गए. इसका उन पर बहुत गहरा असर हुआ और वह डिप्रेशन में चले गए. (Photo: Getty Images)iesबेट के परिवार ने खुलासा किया कि इस बैन का उन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा. वह ड्रिपेशन चले गए और शराब पीने लगे. उन्हें शराब पीने की इस कदर लत लगी कि वो अपना करियर भी भूल गए. अगस्त 2022 में सस्पेंशन खत्म होने के बाद उनके परिवार ने प्रोत्साहित करने की खूब कोशिश की लेकिन कुछ काम नहीं आया. (Photo: Getty Images)बेट की बहन प्योरिटी किरुई ने बताया कि पहले से ही उन्हें किडनी की समस्या थी. मौत से पहले उनकी तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. तब इलाज के बाद दवा देकर उन्हें छोड़ दिया गया लेकिन घर पहुंचते ही उनकी हालत बहुत खराब हो गई. दोबारा जब वह अस्पताल गए तो डॉक्टर को अंदाजा हुआ कि उनकी किडनी और लिवर ने काम करना बंद कर दिया था. (Photo: Getty Images)