26 साल से तरस गया था इंग्लैंड, आखिरकार श्रीलंका पर मिल ही गई वो खास जीत
स्टार कप्तान बेन स्टोक्स की गैरहाजिरी के बावजूद इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लिया है. पहले टेस्ट मैच में रोमांचक जीत के बाद इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को एकतरफा अंदाज में 190 रन से हरा दिया. लंदन के लॉर्ड्स में खेले गए इस मुकाबले के चौथे दिन श्रीलंका के लिए 483 रन का बड़ा लक्ष्य असंभव साबित हुआ और पूरी टीम दिन के तीसरे सेशन में 292 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही 3 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इतना ही नहीं, पूरे 26 साल के बाद इंग्लैंड को लंदन की अपनी ही जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ पहली जीत मिली है.
(खबर अपडेट हो रही है)