2600 का खाना खाया, टिप में छोड़े 8 लाख, लेकिन वेट्रेस ने जैसे ही साथ‍ियों में बांटा, नौकरी से बर्खास्‍त

रेस्‍टोरेंट-होटलों में ड‍िनर के बाद सर्विस अच्‍छी लगे, तो बहुत सारे लोग टिप देना पसंद करते हैं. माना जाता है क‍ि इससे वहां काम करने वाले वेटर- कुक का मनोबल बढ़ता है. वे अच्‍छे से सेवा करते हैं. लेकिन अमेर‍िका में इसी टिप की वजह से एक वेटर की नौकरी चली गई. हुआ कुछ यूं क‍ि एक शख्‍स ने 2600 रुपये का खाना खाया और टिप में 8 लाख रुपये छोड़कर चला गया. वेट्रेस काफी खुश थी. उसने सारा पैसा साथ‍ियों में बांट दिया. मगर इसके ल‍िए उसकी तारीफ नहीं हुई, रेस्‍टोरेंट ने नौकरी से निकाल दिया. पूरा मामला जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिशिगन की रहने वाली लिन्से बॉयड ने फेसबुक पर अपने साथ हुई घटना शेयर की है. बताया क‍ि उस दिन गहरे रंग के सूट पहने अधेड़ उम्र का एक शख्‍स रेस्‍टोरेंट आया था. उसने कुछ ऑर्डर किया. हमने सर्व किया. जिसका बिल 32 डॉलर यानी तकरीबन 2600 रुपये बना. जब वह शख्‍स जाने लगा तो उसने 10,000 डॉलर यानी तकरीबन 8 लाख रुपये की आश्चर्यजनक टिप दे दी. हम हैरान थे. तभी उसने बताया क‍ि उसकी पहचान उजागर नहीं होनी चाहिए.

दोस्‍त के ल‍िए दी थी टिप

लिन्से बॉयड ने कहा, जब हमने उनसे वजह पूछी, तो उन्‍होंने कहा-कुछ वक्‍त पहले मेरे एक दोस्‍त की मौत हो गई. मैं उसके अंत‍िम संस्‍कार में शामिल होने आया था. इसल‍िए उसके नाम पर कुछ रकम खर्च करना चाहता था, ताकि लोगों के चेहरे पर खुशी आए. इससे उसकी आत्‍मा को शांति मिलेगी. मैं यह जानकर खुश थी. मैंने सारा पैसा साथ‍ियों में बांट दिया. मुझे लगा क‍ि रेस्‍टोरेंट मैनेजमेंट को भी यह पसंद आएगा. लेकिन घटना ने नकारात्‍मक मोड़ ले ल‍िया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *