27 साल पहले बने ‘रामायण’ के राम, अब सैफ अली खान को धूल चटाएगा 1200 करोड़ कमाने वाली फिल्म का ये एक्टर
साल 1991. एनटी रामा राव की एक फिल्म आई. नाम था- ब्रह्मर्षि विश्वामित्र. इस पिक्चर में उन्होंने अपने पोते को कास्ट कर लिया. 7 साल का यह बच्चा तब शायद जानता भी नहीं होगा कि भरत कौन है? पर पिक्चर में उनके दादा ने उन्हें यही रोल दिया. कई साल बीत चुके थे अब आता है साल 1997. इस साल एक और फिल्म बनाई गई ‘रामायणम’. 13 साल का बच्चा इस बार राम बना और फिल्म ने जीत लिया राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार. भरत के बाद राम बनने वाला यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि Junior NTR हैं.
बतौर बाल कलाकार दो फिल्में करने के बाद Junior NTR ने साल 2001 में मुख्य एक्टर के तौर पर काम किया. यह पिक्चर थी निन्नू चूडालानी. इसके बाद कई और फिल्मों में भी एक्टिंग की और छा गए. इसके बाद हर दूसरे साल वो कोई न कोई फिल्म करते रहे. 2007 से 2012 के बीच जूनियर एनटीआर ने अपने करियर में काफी उतार चढ़ाव देखे. हालांकि, उनके करियर को उड़ान देने वाले कोई और नहीं बल्कि SS Rajamouli थे. साल 2001 में पहली बार दोनों ने ‘स्टूडेंट नंबर 1’ में साथ काम किया और बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया. जल्द उनकी देवरा आने वाली है, जिसके चलते वो सुर्खियों में बने हुए हैं.
अब सैफ को धूल चटाएंगे जूनियर NTR
जूनियर एनटीआर की जल्द Devara आने वाली है. फिल्म को लेकर माहौल सेट है और हर तरफ देवरा की गूंज है. 27 सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. कुछ ही घंटे बचे हैं. फिल्म में सैफ अली खान और जूनियर एनटीआर की टक्कर देखने को मिलेगी. जहां जूनियर एनटीआर का डबल रोल होने वाला है. वहीं सैफ एंटी हीरो किरदार निभा रहे हैं, जो ट्रेलर में छा गए थे. उन्होंने जूनियर NTR को ऐसी टक्कर दी, कि हर कोई तारीफ करता रह गया. फिल्म को कोरताला शिवा डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से जान्हवी कपूर साउथ डेब्यू करने वाली हैं.
1200 करोड़ी एक्टर ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स
साल 2023 में भी जूनियर NTR भौकाल काट चुके हैं. उनकी RRR आई थी, जिसने दुनियाभर से 1200 करोड़ रुपये की कमाई की. राजामौली की फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ राम चरण ने भी काम किया था. इस जोड़ी को जनता का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. उस फिल्म के बाद से ही अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं. Devara को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं.