28 साल पहले अक्षय कुमार के कान में ‘अंडरटेकर’ ने हिंदी में कौन सा शब्द कहा था?
अक्षय कुमार की काफी समय से फिल्में कर रहे हैं. फैन्स को पिछले 30 साल से एंटरटेन करते आए हैं. एक्टर ने एक्शन से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्होंने फिल्मों की एक सीरीज चलाई. ये सीरीज खिलाड़ी नाम की थी. इस नाम से अक्षय की कई सारी फिल्में आईं. इनमें से एक थी खिलाड़ियों के खिलाड़ी. इस फिल्म में अक्षय का अलग ही जलवा देखने को मिला. उनका सामना भी ऐसे वैसे शख्स से नहीं था. बल्कि अंडरटेकर से था. देश क्या दुनिया का हर बच्चा-बच्चा इस नाम से वाकिफ होगा. ये 90s का दौर था. इस दौर में रेसलिंग में अंडरटेकर का जलवा था. वे WWE का पर्याय बन गए थे. उन्हीं के नाम को भुनाते हुए फिल्म में एक कास्टिंग की गई और ऐसे शख्स को लिया गया जो अंडरटेकर जैसा ही दिखता था. अब इसे लेकर फिल्म के एक्टर गुलशन ग्रोवर ने पुरानी यादें साझा की हैं.
फिल्म में विलेन के रोल में शामिल गुलशन ग्रोवर ने अब इस फिल्म के बारे में बात की है. वे मैमोरीलेन में गए और उन्होंने अंडरटेकर संग शूटिंग के दौरान का अपना किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा- हम दोनों सेट पर अंडरटेकर के आने का इंतजार कर रहे थे. वो आया लेकिन वो ज्यादा मिलनसार लग नहीं रहा था. उसने किसी से भी कोई बात नहीं की. वो आया, उसने इधर-उधर देखा, अक्षय कुमार के पास गया और उनकी तरफ उंगली उठाकर पंगा शब्द बोला. इसके बाद वो वहां से चला गया. मुझे आज तक नहीं पता चला कि उसने इस शब्द का इस्तेमाल कहां से किया. उसका व्यक्तित्व ही अलग था. वो इधर-उधर टहल रहा था और काफी डेंजरस लग रहा था. यहां तक कि अक्षय भी बार-बार शंका में आ गए थि कि इस शख्स को मुझसे कोई दिक्कत है क्या.
सुपरहिट रही थी फिल्म
फिल्म की बात करें तो साल 1996 में आई इश फिल्म को उमेश मेहरा ने बनाया था. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रेखा और रवीना टंडन अहम रोल में थे. फिल्म में गुलशन ग्रोवर का नेगेटिव रोल था. इसके अलावा फिल्म में ब्रायन ली ने अंडरटेकर का रोल प्ले किया था. वे अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेशनल रेसलर हैं. फिल्म की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 6 करोड़ के करीब था और फिल्म ने दुनियाभर में 26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म सुपरहिट रही थी.