28 साल बाद नहीं चला कमल हासन की इंडयन फ्रेंचाइज का जादू, फ्लॉप होगी 200 करोड़ के बजट वाली फिल्म?
Indian 2 Box office collection Day 3: साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई तो कर रही है लेकिन जैसी एक्सपेक्टेशन फिल्म से थीं वैसा रिजल्ट अबतक नजर नहीं आया है. फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया गया है लेकिन इसका कलेक्शन ठीक-ठाक ही जा रहा है. लग रहा है कि इस बार फिल्म की कहानी दर्शकों को कुछ रास नहीं आ रही है. कई सारे लोग जो फिल्म देख चुके हैं उनका कहना है कि ये फिल्म बहुत स्लो है और इसमें कुछ नयापन नहीं है. फैन्स इस फिल्म से ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है.
3 दिन में कितने कमाए?
फिल्म की कमाई की बात करें तो इसे रिलीज हुए 3 दिन का वक्त हो गया है और इस 3 दिन में फिल्म 50 करोड़ से ज्यादा कमाने में सफल रही है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात तो ये है कि इन 3 दिनों में इस फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है. इंडियन 2 ने ओपनिंग डे पर 25.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे दिन 18.2 करोड़ कमाए और तीसरे दिन फिल्म 15.35 करोड़ ही कमा सकी. फिल्म की कुल कमाई अब 59.15 करोड़ रुपये हो गई है.
हिंदी ऑडियंस ने बनाई दूरी
फिल्म के साथ सबसे बड़ा नेगेटिव प्वाइंट ये रहा है कि इसे हिंदी में उतना पसंद नहीं किया जा रहा है. फिल्म 3 दिन में हिंदी में 3.9 करोड़ ही कमा सकी है. अगर फिल्म को जल्द से जल्द अपने बजट के पार जाना है तो इसके लिए हिंदी भाषा में अपने कलेक्शन को बढ़ाना होगा. कमल हासन की मास ऑडियंस के बीच अच्छी पॉपुलैरिटी भी है. इसका फायदा उन्हें उठाना चाहिए. फिलहाल फिल्म के लिए पहला हफ्ता काफी अहम है. इसका बजट 200 करोड़ बताया जा रहा है. देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितना कमाती है.