28 साल में सिर्फ दूसरी बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम करेगी ऐसा काम, कहीं लेने के देन न पड़ जाएं

21 अगस्त से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का ऐलान पहले ही हो चुका है. लेकिन पाकिस्तान से सीरीज की शुरुआत से पहले एक बदलाव किया है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 21 और 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी खेला जाएगा. ये मैच पाकिस्तान के लिए काफी खास रहने वाला है, क्योंकि इस मैच में ऐसा कुछ होगा जो 28 साल पहले देखने को मिला था.
28 साल में सिर्फ दूसरी बार होगा ऐसा
पाकिस्तान ने सीरीज से पहले स्पिनर अबरार अहमद को टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वह पाकिस्तान ए टीम के लिए खेल सके. ऐसे में अब पाकिस्तान अगले सप्ताह रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट में बगैर किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरेगा. बता दें, सितंबर 1995 के बाद ये दूसरा मौका होगा जब पाकिस्तान घरेलू टेस्ट में स्पेशलिस्ट स्पिनर के बिना खेलेगा. इससे पहले पाकिस्तान साल 2019 में बिना स्पिनर के खेली थी, वो मैच भी रावलपिंडी में ही खेला गया था.
इन तेज गेंदबाजों को मिलेगा मौका
नसीम शाह एक साल बाद पाकिस्तान की टेस्ट टीम में वापसी करते हुए नजर आएंगे. शाहीन अफरीदी, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा और मोहम्मद अली पहले टेस्ट में टीम के बाकी तेज गेंदबाज हो सकते हैं. दूसरी ओर आमिर जमाल के पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना कम ही है. वह पीठ के निचले हिस्से में दर्द से जूझ रहे हैं. माल ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 18 विकेट चटकाए थे, इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी दम दिखाया था. बता दें, सीरीज के पहले टेस्ट में पांचों दिन बारिश का खतरा बना हुआ है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा फायदा मिल सकता है.
बांग्लादेश की टीम को लगा बड़ा झटका
टेस्ट सीरीज से पहले बांग्लादेश को करारा झटका लगा है क्योंकि उसके नियमित सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन कमर की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बीसीबी ने अभी तक महमूदुल के लिए किसी रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है. बीसीबी के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘हमें महमूदुल के बारे में एक मेल मिला है, जिसमें कहा गया है कि उनके दाहिने कमर में चोट लगी है और जिसके चलते उन्हें तीन सप्ताह के लिए आराम दिया जा रहा है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *