28 साल से Indian 2 का इंतजार कर रहे कमल हासन के फैन्स को बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है!
इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं. जो पिक्चर इस वक्त मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 पर बनी हैं, वो है- कमल हासन की Indian 2. फिल्म को लेकर लंबे वक्त से तगड़ा बज बना हुआ है. ‘इंडियन 2’ 12 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म को आने में कुछ ही घंटे बचे हैं. इस सीक्वल का 28 साल से इंतजार किया जा रहा है. कमल हासन की ‘इंडियन’ का पहला पार्ट साल 1996 में आया था. फिल्म में उन्होंने सेनापति का किरदार निभाया था, जो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया था, जिसमें कमल हासन की धमाकेदार एंट्री दिखाई गई.
कमल हासन फिल्म में अलग-अलग अवतार में दिखाई देंगे. फैन्स भी उनकी वापसी देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. यह फिल्म सिर्फ नाम ही नहीं, कमाई से भी बड़ी साबित हो सकती है. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ‘इंडियन 2’ की रिलीज के बाद प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई पर काफी असर पड़ेगा. हालांकि, डायरेक्टर शंकर ने फैन्स के लिए बड़ा सरप्राइज प्लान कर लिया है.
Indian 2 के फैन्स को मिलने वाला है बड़ा सरप्राइज!
बेशक ‘इंडियन 2’ अबतक रिलीज न हुई हो, पर मेकर्स पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि इसका तीसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज कर दिया जाएगा. शंकर और उनकी टीम पहले ही तीसरे पार्ट की शूटिंग कंप्लीट कर चुकी है. हाल ही में 123 तेलुगु डॉट कॉम पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, कमल हासन की ‘इंडियन’ का तीसरा इंस्टॉलमेंट पोस्ट प्रोडक्शन स्टेज पर है. वहीं इसके ट्रेलर का काम काफी वक्त पहले ही पूरा हो चुका है. हाल ही में केरल में Indian 2 का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया था. जहां डायरेक्टर शंकर ने बताया कि, ‘इंडियन 3’ का ट्रेलर ‘इंडियन 2’ के अंत में चलाया जाएगा.
हालांकि, यह कमल हासन के फैन्स के लिए डबल धमाका होगा. इससे फैन्स को पहले ही अंदाजा हो जाएगा कि, अगले पार्ट में क्या कुछ होने वाला है. यूं तो ‘इंडियन 2’ का प्रमोशन शुरू होने के समय से ही कमल हासन यह कहते दिख रहे हैं कि, उन्होंने ‘इंडियन 3’ की वजह से दूसरे पार्ट पर काम किया है. जल्द ही अगला पार्ट भी रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है.
बीते दिनों जानकारी मिली थी कि, इंडियन 2 कानूनी पचड़े में फंस गई है. दरअसल केरल के एक मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर Aasan Rajendran का आरोप था कि, Varma Kalai की तकनीकों के इस्तेमाल से पहले कोई परमिशन नहीं ली गई है. वहीं, इसके लिए वो कोर्ट में पहुंचे. एक सुनवाई टल गई है. जबकि, वो लगातार फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं.