29 छक्के, 432 रन… भारत में नए तूफानी बल्लेबाज की खोज, गौतम गंभीर से है ये रिश्ता
Delhi Premier League T20, 2024 में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी खेल रहे हैं लेकिन इस लीग में बाएं हाथ के एक ऐसे बल्लेबाज की खोज हुई है जो गेंदबाजों के लिए खौफ का दूसरा नाम बन गया है. इस खिलाड़ी का नाम है प्रियांश आर्या जो साउथ दिल्ली की टीम की ओर से खेल रहे हैं. प्रियांश आर्या ने इस लीग में पहला शतक ठोकने के बाद एक बार फिर गदर मचाया है. बुधवार को सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए प्रियांश ने महज 42 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली.उनके बल्ले से 6 छक्के और 7 चौके निकले. आइए अब आपको बताते हैं कि प्रियांश कौन हैं और आखिर इस खिलाड़ी का गौतम गंभीर से क्या रिश्ता है?
प्रियांश आर्या…ये नाम याद रखिएगा
प्रियांश आर्या दिल्ली प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज अबतक 432 रन बना चुका है. प्रियांश एकलौते बल्लेबाज हैं जिसके बल्ले से इस लीग में शतक निकला है. इसके अलावा ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा 29 छक्के भी लगा चुका है. प्रियांश आर्या इतने आक्रामक बल्लेबाज हैं कि उनके सामने अच्छे-खासे बल्लेबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगड़ जाती है.
Priyansh Arya carved his name in history with #AdaniDPLT20‘s first-ever century!
Watch him light up the field again tonight on JioCinema & Sports 18 2! #AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad @JioCinema @Sports18 @delhi_cricket pic.twitter.com/iQMJqK3ZDI
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 28, 2024
गौतम गंभीर से है ये रिश्ता
प्रियांश आर्या का गौतम गंभीर से एक खास रिश्ता है. दरअसल प्रियांश उसी शख्स से क्रिकेट सीखते हैं जो गौतम गंभीर की सफलता की अहम वजह रहा है. बात हो रही है संजय भारद्वाज की जो प्रियांश के कोच हैं. प्रियांश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बल्लेबाजी और शॉट खेलने की तकनीक सबकुछ संजय भारद्वाज की देन है. प्रियांश आर्या को युवराज सिंह बहुत पसंद हैं और बचपन से ही वो उनकी बैटिंग देखकर सीख रहे हैं.