3 आदमी, पेट पर गन और किडनैपिंग की कोशिश…. इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने रो-रोकर सुनाई अपनी दास्तां

ऐ मुश्त-ए-खाक, एहराम-इ-जुनून जैसे पाकिस्तानी ड्रामा से लोगों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस निमरा खान इस वक्त काफी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की थी. इस वीडियो में उन्होंने नम आंखों के साथ कुछ खुलासे किए, जिससे हर कोई शॉक हो गया था.
निमरा खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लड़कियों और औरतों की सेफ्टी को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने लोगों से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप अपनी मां, बहनों को घर से बाहर अकेले महफूज छोड़ सकते हैं? इस सवाल के वक्त निमरा काफी उदास दिख रही थीं. निमरा ने हाल ही में अपने साथ हुई एक घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी.
कराची में हुई थी किडनैपिंग की कोशिश
उन्होंने बताया कि वह बारिश के मौसम में रमाडा कराची क्रीक होटल के बाहर अकेले खड़े होकर अपनी कार का वेट कर रही थीं, इसी दौरान तीन आदमी आए और उनके पेट पर बंदूक रखकर उन्हें किडनैप करने की कोशिश की. निमरा ने बताया कि जब वह तीनों उनके सामने आकर खड़े हो गए थे तो उन्होंने चीख-चीख कर लोगों को आवाज लगाई, लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया. इसके साथ ही उस समय का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि चार गार्ड गेट पर बैठे हुए थे, पर उन लोगों ने भी कोई मदद नहीं की.

View this post on Instagram

A post shared by Nimra Khan (@nimrakhan_official)

‘टैक्स पे करने से अच्छा की चार गार्ड रख लूं’
निमरा ने कहा कि जब उनकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया तो वो खुद बाइक को धक्का मारकर मेन रोड की ओर भाग गईं और चलती गाड़ियों के सामने आ गईं. रास्ते पर एक गाड़ी रुकी, जिसमें एक फैमिली थी उन्होंने निमरा को बचा लिया, जिसके बाद रमाडा की पूरी टीम बाहर आई और उन्हें बचाकर होटल के अंदर ले गए. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की सरकार पर भी सवाल उठाया, उन्होंने कहा कि मैं कैसे कहूं कि मैं टैक्स पे करती हूं, इससे तो अच्छा होता कि उन पैसों से मैं अपने लिए 4 गार्ड ही रख लेती.
‘मुस्लिम होने पर गर्व है, लेकिन एक पाकिस्तानी’ …
आगे उन्होंने कहा कि अब मुझे बिल्कुल ताज्जुब नहीं हो रहा है कि क्यों लोग पाकिस्तान से जाकर कहीं बाहर शिफ्ट हो रहे हैं. निमरा ने कहा कि एक मुस्लिम होने के नाते मैं कहूंगी कि मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक मुस्लिम हूं पर एक पाकिस्तानी होने पर मुझे नहीं पता कि मुझे क्या कहना चाहिए. इस मामले को लेकर कराची पुलिस जांच में जुट गई है, क्योंकि वीडियो वायरल होने पर सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह और होम मिनिस्टर जियाउल हसन लंजर ने इसे नोटिस किया था.
इस वीडियो को देखने के बाद कई एक्टर ने निमरा को सपोर्ट करते हुए इस वीडियो पर कमेंट किया है. इन एक्टर्स में निमरा के को-एक्टर इमरान अब्बास, सनम जंग और शहरयार मुनव्वर सिद्दीकी का नाम शामिल है. निमरा ने इस मामले में पुलिस की जांच के लिए उनकी सराहना की है और कहा कि अब वो रिलैक्स हैं क्योंकि कोई भी उनकी जान के पीछे नहीं है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *