3 ओवर में किया 7 बल्लेबाजों का शिकार, 17 साल की उम्र में बड़ा कमाल, बाल-बाल बचा वर्ल्ड रिकॉर्ड
रवांडा में इस समय आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप अफ्रीका क्वालीफायर के मैच खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में 8 टीमें खेल रही हैं. ग्रुप ए में केन्या, नामीबिया, रवांडा और युगांडा शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में मलावी, नाइजीरिया, तंजानिया और जिम्बाब्वे शामिल हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान युगांडा की गेंदबाज लोर्ना एनायत ने कमाल का स्पेल फेंका. उन्होंने केन्या की टीम के खिलाफ काफी शानदार गेंदबाजी की और अपनी टीम को जीत दिलाई.
लोर्ना एनायत के आगे ढेर हुई केन्या की टीम
युगांडा और केन्या के बीच खेले गए इस मुकाबले में युगांडा की टीम ने 9 विकेट से बाजी मारी. इस मुकाबले में लोर्ना एनायत युगांडा टीम की जीत की हीरो रहीं. लोर्ना एनायत ने मुकाबले में सिर्फ 3 ओवर गेंदबाजी की और 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. खास बात ये रही कि उन्होंने इस दौरान सिर्फ 6 रन ही खर्च किए और 1 मेडन ओवर भी फेंका. इसके अलावा उन्होंने कुल 15 डॉट बॉल फेंकीं. लोर्ना एनायत के इस प्रदर्शन के चलते केन्या की टीम 13.5 ओवर में 37 रन बनाकर ढेर हो गई.
इस मुकाबले में केन्या की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इस दौरान केन्या ने 18 रन के स्कोर पर 1 ही विकेट गंवाया था, लेकिन इसके बाद लोर्ना एनायत की जादूई गेंदबाजी देखने को मिली, जिसके चलते पूरी टीम 37 रन पर ही ऑल आउट हो गई. इसके बाद युगांडा की ओर से कमाल की बल्लेबाजी भी देखने को मिली. टीम ने 38 रन के टारगेट को 8.1 ओवर में ही 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. ये इस टूर्नामेंट में युगांडा की लगातार दूसरी जीत है.
कौन हैं लोर्ना एनायत?
लोर्ना एनायत स्पिन गेंदबाज हैं और वह फिलहाल सिर्फ 17 साल की हैं. वह युगांडा की सीनियर टीम का भी हिस्सा हैं. उन्होंने अभी तक युगांडा की टीम के लिए 23 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान लोर्ना एनायत ने कुल 15 विकेट हासिल किए हैं और 30 रन बनाए हैं. बता दें, लोर्ना एनायत भले ही 6 रन पर 7 विकेट लेकर चर्चाओं में आ गई हैं, लेकिन वह अंडर-19 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई हैं. बता दें, अंडर-19 में बेस्ट स्पेल का रिकॉर्ड केन्या की मेल्विन खगोइत्सा के नाम है. उन्होंने एस्वटीनी के खिलाफ एक टी20 मैच में 3 रन देकर 7 विकेट लिए थे.