3 फिल्में और 1 धांसू वेब सीरीज, Stree 2 के बाद राजकुमार राव इन प्रोजेक्ट में आएंगे नजर
राजकुमार राव पिछले 14 सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं. उन्होंने साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘एलएसडी’ से अपना डेब्यू किया था. अपने अब तक के करियर में उन्होंने लोगों को खूब एंटरटेन किया है. पिछले कुछ समय से वो ‘स्त्री 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इस फिल्म में राजकुमार राव के अपोजिट श्रद्धा कपूर दिखी हैं. फिल्म को लोगों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
‘स्त्री 2’ ने रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में दुनियाभर में 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया. वहीं 16 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 630 करोड़ हो चुकी है. वहीं सिलसिला लगातार जारी है. ‘स्त्री 2’ की छप्परफाड़ कमाई के बीच राजकुमार राव ने एक नई फिल्म अनाउंस कर दी है. चलिए आज राजकुमार की उस नई फिल्म के बारे में तो बात करते ही हैं, साथ ही उनकी और जो भी फिल्में आने वाले समय में देखने को मिलेंगी उनके बारे में भी जानते हैं.
मालिक
राजकुमार राव ने जो नई फिल्म अनाउंस की है उसका टाइटल है ‘मालिक’. उन्होंने 31 अगस्त को अपने बर्थडे के मौके पर इस फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी फैन्स को दी है. ये एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसे पुलकित डायरेक्ट कर रहे हैं. जो पोस्टर सामने आया है उसमें राजकुमार का अंदाज धांसू लग रहा है. उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है.
भूल चुक माफ
इस लिस्ट में एक फिल्म ‘भूल चुक माफ’ का भी है, जिसे करण शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. ये एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म होने वाली है. राजकुमार राव के अपोजिट इस फिल्म में वामिका गब्बी नजर आएंगी. इसी साल जून में खबर आई थी कि वाराणसी में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. हालांकि, फिर बाद में इस पिक्चर को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं आई.
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
इस लिस्ट में जो अगली फिल्म है वो है ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’. बताया जा रहा है कि ये एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म होने वाली है. इस पिक्चर में राजकुमार के साथ तृप्ति डिमरी भी नजर आने वाली हैं, जो रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ से रातोंरात सुर्खियों में आ गईं. इस पिक्चर को राज शांडिल्य डायरेक्ट कर रहे हैं, जो इससे पहले ड्रीम गर्ल बना चुके हैं. ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
गन्स एंड गुलाब
लिस्ट में जो अगला नाम है वो एक वेब सीरीज है. नाम- ‘गन्स एंड गुलाब’. इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर आया था. इस सीरीज ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था. राजकुमार राव के साथ इस सीरीज में दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, गुलशन देवैया जैसे सितारे भी नजर आए थे. इस सीरीज का दूसरा पार्ट भी आने वाला है. हालांकि, ये कब तक देखने को मिलेगा, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है.