3 महीने के अंदर भारतीय क्रिकेट टीम के 2 कैप्टनों पर बनी फिल्म, पर ये वाली हो गई थी बुरी तरह FLOP

पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में स्पोर्ट्स ड्रामा और बायोपिक फिल्मों का खूब चलन बढ़ा है. अब तक कई भारतीय क्रिकेटर्स के ऊपर भी फिल्में बन चुकी हैं. साल 2016 में भी दो बायोपिक फिल्में रिलीज हुई थीं. वो दोनों ही फिल्में दो ऐसे भारतीय क्रिकेटर्स के ऊपर बेस्ड थीं, जो इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके हैं. वो दोनों क्रिकेटर्स कोई और नहीं बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं.
7 जुलाई को माही का बर्थडे है. वो अपना 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर चलिए जानते हैं कि उनकी बायोपिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया था. यहां हम अजहरुद्दीन की फिल्म का जिक्र इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि दोनों ही क्रिकेटर्स की फिल्म लगभग तीन महीने के अंतराल में रिलीज हुई थीं.
धोनी और अजहर की फिल्म की कमाई
एम.एस धोनी: अनटोल्ड स्टोरी- शुरुआत करते हैं कैप्टन कूल की फिल्म से. पिक्चर का नाम ‘एम.एस. धोनी: अनटोल्ड स्टोरी’, जोकि सितंबर 2016 में आई थी. इस फिल्म में दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने माही का रोल प्ले किया था. दिशा पाटनी उनकी गर्लफ्रेंड प्रियंका के रोल में दिखी थीं. कियारा आडवाणी ने उनकी पत्नी साक्षी का किरदार निभाया था.
एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी
इस फिल्म के जरिए डायरेक्टर नीरज पांडे ने धोनी के शून्य से शिखर तक की कहानी दिखाई थी. फिल्म की कहानी और धोनी के रोल में सुशांत को लोगों ने काफी पसंद किया था. सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म का बजट 104 करोड़ रुपये था और भारत में इस फिल्म ने नेट 133.09 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म हिट रही थी.
अजहर
अजहर- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन पर ‘अजहर’ के नाम से फिल्म आई थी. इमरान हाशमी ने अजहर का रोल प्ले किया था. ये फिल्म मई 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का लोगों के ऊपर कुछ खास जादू नहीं चला था और फिल्म फ्लॉप हुई थी. नरगिस फाखरी, लारा दत्ता और प्राची देसाई भी इस फिल्म में थे. सैकनिल्क की मानें तो इस फिल्म का बजट 38 करोड़ रुपये था. हालांकि, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म सिर्फ 33.16 करोड़ का ही नेट कलेक्शन कर पाई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *