3 महीने में अपनी ही बात से मुकर गए सलमान खान, जिस काम के लिए किया मना अब वही करने वाले हैं!
सलमान खान. बॉलीवुड के भाईजान के लिए बीता साल कुछ खास नहीं रहा. बेशक उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं हों, पर दोनों ही वो कमाल नहीं दिखा सकीं, जो उम्मीदें उन्हें थीं. शुरुआत करते हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’ से. इस मल्टीस्टारर फिल्म को सिनेमाघरों में जनता ने पूरी तरह से नकार दिया. अब साल के आखिर में एक बड़ी फिल्म को लाने की तैयारी की गई, जो थी- Tiger 3. पर यह भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी. नए साल की शुरुआत हुई और हर तरफ सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की चर्चा होने लगी. इसमें से सबसे बड़ी फिल्म YRF स्पाई यूनिवर्स की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ है. हालांकि, इसे बनने में वक्त है.
शाहरुख और सलमान खान की बड़ी फिल्म की रिलीज से पहले YRF स्पाई यूनिवर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर रखी है. तीन बड़ी फिल्में रिलीज होंगी. पहली- ‘वॉर 2’, दूसरी- ‘पठान 2’ और तीसरी- आलिया भट्ट की स्पाई फिल्म. ऐसी उम्मीद थी कि सलमान खान उर्फ ‘टाइगर’ एक बार फिर कैमियो करते दिखेंगे. वहीं, इस यूनिवर्स के दूसरे हीरो के साथ मिलकर विलेन को सबक सिखाएंगे, पर सलमान खान ने ऐसा फैसला कर लिया जिसने सबको हैरान कर दिया.
जब सलमान खान ने लिया था बड़ा फैसला
इस वक्त सलमान खान के खाते में एक बहुत बड़ी फिल्म है. नाम है- Sikandar. पिक्चर को ए.आर मुरुगादास डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. जब इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान किया गया था, उसी दौरान सलमान खान ने एक और बड़ा फैसला भी लिया था. यह फैसला उनका स्क्रीन प्रेजेंस को लेकर था. ऐसी खबरें थीं कि, भाईजान खुद को अब कैमियो में खर्च नहीं करना चाहते. यह रिपोर्ट बॉलीवुड हंगामा पर छपी थी. पता लगा था कि सिर्फ सलमान खान ही नहीं, बल्कि आदित्य चोपड़ा भी टाइगर से किसी भी फिल्म में कैमियो नहीं करवाना चाहते.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा गया था कि, किसी भी फिल्म में रैंडम कैमियो करने से टाइगर के किरदार का फैन्स के बीच क्रेज खत्म हो रहा है. यह चमक फीकी न पड़ी, इसी लिए टाइगर को लेकर यह प्लान किया गया था. वहीं सलमान खान भी इस बात से सहमत थे. इसी रिपोर्ट में आगे यह जानकारी भी मिली थी कि, वो ‘पठान 2’ और ‘वॉर 2’ में कैमियो करते नजर नहीं आएंगे.
कैमियो को लेकर सलमान का क्या फैसला था?
इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, सलमान खान भी अपने स्क्रीन प्रेजेंस को लिमिटेड करना चाहते हैं. ऐसे में वो सिर्फ लीड रोल में दिखेंगे. वहीं उन्होंने फिल्मों में अपने कैमियो पर कुछ पॉइंट के लिए रोक लगा दी है. हालांकि, जब यह खबर आई थी उस वक्त ऐसा कहा जा रहा था कि, सलमान खान ‘सफर’ में कैमियो करने वाले हैं. यह सनी देओल की फिल्म है. हालांकि, इसके बाद वो Sikandar की तैयारियों में जुट गए थे.
‘सिकंदर’ के अलावा उनका नाम जिस दूसरी फिल्म से जुड़ रहा है, वो है एटली की अगली फिल्म. भाईजान का नाम इस प्रोजेक्ट से लंबे वक्त से जुड़ रहा है. पर बीते दिनों एक रिपोर्ट आई, इससे पता लगा कि सलमान खान के अलावा फिल्म के लिए कमल हासन से भी बातचीत चल रही है. कुछ फाइनल होता, इससे पहले सलमान खान की एक बड़ी फिल्म में कैमियो की रिपोर्ट सामने आ गईं.
अपनी बात से मुकर गए सलमान! अब करेंगे कैमियो
शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज के बाद एटली अपने जिस दूसरे प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुट गए थे, वो है- Baby John. इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में हैं. यह पिक्चर 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसा कहा जा रहा है कि, इसका आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ के साथ क्लैश हो सकता है. दरअसल उन्होंने भी फिल्म को उसी वक्त लाने का हिंट दिया है. पर बड़ा सवाल यही है कि आखिर क्यों मना करने के बाद सलमान खान वापस कैमियो कर रहे हैं? क्या एटली के साथ अगली फिल्म के चलते यह फैसला लिया गया है?