3 राज्यों को सरकार का बड़ा तोहफा, मध्य प्रदेश, केरल और महाराष्ट्र में बिछेगा सड़कों का जाल

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन राज्यों को बड़ी सौगात दी है. जिसके तहत महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश की सड़कों को स्वीकृति दी गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय की बैठक में इन राज्यों की सड़कों को मंजूरी दी गई है. इस बात की जानकारी मंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी.
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र (Maharashtra) और केरल (Kerala) के लिए नई योजनाओं को मंजूरी दी है. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नींव को मजबूत करने और सड़क सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है. और इस दिशा में आज ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तीन राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में सड़कों को स्वीकृति दी है.

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की नींव को मजबूत करने और सड़क सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार संकल्पित है।
इस दिशा में आज ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा तीन राज्यों मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और केरल में सड़कों को
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 11, 2024

मध्यप्रदेश के लिए 60 सड़कों को मंजूरी
इसके आगे उन्होंने बताया कि पीएम-जनमन योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के लिए 113.58 करोड़ की लागत की 152.44 किलोमीटर लंबाई की कुल 60 सड़कों को मंजूरी दी गई है. वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में 655.66 करोड़ की लागत की 745.286 कि.मी. की 117 सड़कों और केरल में 55.28 करोड़ की लागत से 11 पुलों को स्वीकृति दी गई है.
सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने पर सरकार का जोर
उन्होंने कहा कि हर गली-गांव में विकास की पहुंच सुनिश्चित करने और सड़क कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है. हाल ही में आई बाढ़ के चलते केरल में बहुत ज्यादा तबाही मची थी, जिसके चलते वहां के हालात काफी खराब हो गए हैं. सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में बनेगी सड़क
मध्य प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में 10 सड़क अनुपपुर, 5 सड़क अशोक नगर, 4 सड़क बालाघाट, 8 सड़क छिंदवाड़ा, 4 सड़क गुना जिले की स्वीकृत हुई है. वहीं एक-एक सड़क ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले की स्वीकृत हुई हैं. इसके साथ ही 7 सड़क शिवपुरी, 5 सड़क सीधी, 6 उमरिया और 6 सड़क विदिशा जिले की स्वीकृत की गई है. सरकार की इस पहल से राज्य का विकास होगा. सड़के अच्छी होंगी, इसके साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *