3 साल पहले शुरू किया क्रिकेट, अब इस बॉलर ने पाकिस्तान को दहलाया, बांग्लादेश ने पहली बार किया ये कमाल

शायद ही किसी ने सोचा होगा कि पाकिस्तान को अपनी जमीन पर बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने टेस्ट मैच में संघर्ष करना पड़ेगा. सिर्फ एक मैच ही नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में वो फिसड्डी साबित होगी. उसमें भी बांग्लादेश के तेज गेंदबाज पाकिस्तान पर भारी पड़ेंगे, जबकि अपने तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर पाकिस्तान इस मोर्चे पर भी मात खा जाएगा. कुछ ऐसा ही हुआ है रावलपिंडी में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में जहां, मुकाबले के चौथे दिन बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान को सिर्फ 172 रन पर ढेर कर दिया और कुछ ऐसा किया, जो उसके क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ था. इसमें भी 21 साल के ऐसे बॉलर ने अहम भूमिका निभाई, जिसने 3 साल पहले ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
बांग्लादेश ने पहली बार किया ये कमाल
रावलपिंडी टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तानी टीम दूसरी पारी में बड़े स्कोर की उम्मीद के साथ मैदान पर उतरी थी, ताकि वो बांग्लादेश के सामने बड़ा लक्ष्य रखते हुए जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखे. हुआ बिल्कुल इसका उल्टा. दिन के पहले सेशन से ही बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हावी हो गए और उन्होंने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाजों को एक-एक कर पवेलियन लौटाना शुरू कर दिया. पाकिस्तान के सभी 10 विकेट सिर्फ बांग्लादेशी तेज गेंदबाजों ने लिए. इस तरह पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने ये उपलब्धि हासिल की.
नाहिद राणा ने मचाया तहलका
पाकिस्तान का ये हाल करने में अहम भूमिका निभाई तेज गेंदबाज हसन महमूद ने, जिन्होंने सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए लेकिन चर्चा का विषय बने बाएं हाथ के पेसर नाहिद राणा. सिर्फ 21 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपनी तूफानी रफ्तार से पाकिस्तानी बल्लेबाजों को चौंका दिया. करीब 6 फुट 3 इंच लंबे इस गेंदबाज ने लगातार 140 से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान को परेशान किया. पहली पारी में उन्हें सिर्फ 1 विकेट मिला था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी.
चौथे दिन दूसरी पारी में नाहिद ने लगातार 3 ओवरों में पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद, स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और उप-कप्तान सऊद शकील के विकेट हासिल कर पाकिस्तान को दहला दिया. इसका असर ये हुआ कि एक वक्त 62 रन पर 3 विकेट गंवाने वाली पाकिस्तानी टीम का स्कोर 17वें से 21वें ओवर के बीच 6 विकेट पर 81 रन हो गया. नाहिद राणा ने कुछ देर में अबरार अहमद को आउट कर अपना चौथा विकेट हासिल किया. उनके अलावा अनुभवी पेसर तस्कीन अहमद ने भी एक विकेट झटका.
3 साल पहले ही शुरू किया क्रिकेट
नाहिद के इस प्रदर्शन में सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात ये है कि उन्होंने सिर्फ 3 साल पहले ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था. वो स्थानीय स्तर पर क्रिकेट खेलते थे लेकिन 18 साल की उम्र में उन्होंने सही मायनों में बतौर क्रिकेटर अपना जीवन शुरू किया. उन्हें अंडर-19 क्रिकेट खेलने का मौका भी नहीं मिला. फिर 19 साल की उम्र में उन्होंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया और अगले ही सीजन में नेशनल क्रिकेट लीग में 32 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. आखिरकार इसी साल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्होंने अपना डेब्यू किया और 5 विकेट हासिल किये थे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *