एक पारी में 3 शतक… चेतेश्वर पुजारा पर ‘ बैजबॉल’ का खुमार, ठोकी 63वीं सेंचुरी, चयनकर्ताओं को दिलाई याद

भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए गए अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार चयनकर्ताओं को याद दिला रहे हैं कि उन्हें लंबे समय तक टीम से बाहर रखा जा सकता है. पुजारा मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में लगातार रन बना रहे हैं. मणिपुर के खिलाफ पुजारा ने शानदार शतक ठोका. उन्होंने 105 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 108 रन बनाए. राजकोट में पुजारा का ‘बैजबॉल’ अंदाज दिखा . उन्होंने इससे पहले पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ भी पहली पारी में शतक ठोका था.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने राजकोट के सानोसारा क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का 63वां शतक जड़ा. पुजारा ने अपना शतक 102 गेंदों पर पूरा किया. पुजारा के स्लो स्ट्राइक रेट की हमेशा से आलोचना होती रही है लेकिन आज की पारी को देखकर उनके आलोचको के मुंह भी बंद हो गए होंगे. इस साल पुजारा रणजी ट्रॉफी में 243*, 49, 43, 43, 66, 91, 3, 0, 110, 25 और 108 रन की पारी खेली है. पुजारा की इन पारियों को देखकर यह साफ है कि वह भारतीय टीम में वापसी के हकदार हैं. पिछले मैच से पहले उन्होंने 7 मैचों में 673 रन बनाए थे. इस दौरान उनका औसत 77 का रहा.

मणिपुर ने 6 विकेट पर 529 रन पर पारी घोषित की

मणिपुर को पहली पारी में 142 रन पर ढेर करने के बाद सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 529 रन पर घोषित की. सौराष्ट्र की ओर से पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा सहित कप्तान अर्पित वासावादा और प्रेरक मांकड़ ने शतकीय पारी खेली. अर्पित 197 गेंदों पर 148 रन बनाए वहीं प्रेरक ने 173 गेंदों पर 173 रन ठोके. दूसरी पारी में मणिपुर की हालत खराब है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मणिपुर दूसरी पारी में 55 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *