3 करोड़ में बनी ‘शैतान’ से भी खतरनाक फिल्म, 4 दिन में हुई ब्लॉकबस्टर, क्लाइमैक्स तक आते-आते खत्म हो जाएगी सोचने की क्षमता
गामी’ एक एडवेंचर थ्रिलर फिल्म है, जो कि माइथोलॉजी का रिफ्रेंस पर आधारित है. इसमें एक अपने अस्तित्व को तलाश रहे एक शख्श की जर्नी दिखाई गई है कि कैसे वो अघोड़ियों के बीच जाता है. उनसे अपने जीवन में होने और सत्य की तलाश में जुटता है. वह उस शख्स को हिमालय में जाने की सलाह देते हैं. इसके बाद इस जर्नी में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं ।
‘गामी’ 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. साउथ के साथ-साथ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का डंका बज रहा है. फिल्म ने एक दिन पहले यानी तीन दिन में 20.3 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
‘शैतान’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इस थ्रिलर फिल्म ने पहले दिन 9 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसने पहले ही दिन अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई कर ली है. फिल्म में विश्वाक सेन ने लीड रोल निभाया है.’गामी’ को विद्याधर कगिता ने डायरेक्ट किया है. यह बतौर डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म है. आपको जानकर हैरानी होगी यह फिल्म 3 करोड़ रुपए के बजट में बनी है. इसे बनने में पूरे 6 साल लगे हैं ।
विश्वाक सेन के करियर की सबसे बड़ी हिट मानी जा रही है. अमेरिका में ‘गामी’ स्क्रीन की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. इस फिल्म की टक्कर में रिलीज हुई गोपीचंद की ‘भीमा’ भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई ।गामी’ विजुअल ट्रीट फैंस और ऑडियंस को बहुत ही इम्प्रेस कर रही है. यह किसी हॉलीवुड फिल्म के टक्कर की मूवी है. इसका ट्रेलर देखकर ही लगता है कि इसे बनाने में कितनी मेहनत लगी है. फिल्म की अपार सफलता को देखते हुए विश्वाक ने खुशी जताई है.