भारत से नेपाल जा रहे 3 लोग कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली-पंजाब से उत्तराखंड अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर में पहुंचने पर मिले संक्रमित
भारत से नेपाल जा रहे तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड के चंपावत जिले में बनबसा से लगी गड्डा चौकी बॉर्डर में कोरोना के यह मामले तकरीबन दो साल बाद सामने आए हैं। तीनों नेपाली नागरिक भारतीय भारतीय सीमा से लगे गड्डा चौकी हेल्थ डेस्क प्रभारी प्रेम सिंह भंडारी ने बताया कि लंबे समय बाद इस चेकपॉइंट पर कोरोना का संक्रमण देखा गया है। बताया कि भारतीय शहर हरिद्वार, दिल्ली और पंजाब से आए तीन नेपाली नगारिकों में एंटीजन जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
भंडारी के अनुसार संक्रमित लोगों में से दो कंचनपुर के बेलडांडी ग्रामीण नगर पालिका के निवासी हैं। जबकि एक भीमदत्त नगर पालिका का निवासी है। तीनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रहने के लिए भेज दिया गया है।
संक्रमण का पता चलने के बाद रविवार से एकाएक नेपाल ने गड्डा चौकी नाके पर जांच टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। इसके अलावा कैलाली के गौरीफंटा चेकप्वाइंट पर 24 घंटे में 18 लोग संक्रमित हुए हैं। गड्डा चौकी पर भारत-नेपाल के बीच आने जाने वालों के दो सौ लोगों को रोजाना जांच की जा रही है