30 मिनट के दो लाख, 1 घंटे के 5 लाख, अनुराग कश्यप से मीटिंग के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने पैसे
अनुराग कश्यप बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं. हालांकि फिल्ममेकर अक्सर अपने किसी न किसी बयान को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच अनुराग कश्यप के नए बयान सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. हर कोई उनकी बातें सुनकर हैरान है. दरअसल डायरेक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. जो तेजी से हर तरफ फैल रहा है और अब चर्चा का मुद्दा बन चुका है.
अपने पोस्ट के जरिए अनुराग कश्यप ने बताया है कि अब वह न्यूकमर्स की मदद करते-करते थक गए हैं. और अब किसी न्यूकमर को उनसे मिलना होगा तो वह उस मुलाकात के लिए पैसे चार्ज करेंगे. इतना ही नहीं फिल्ममेकर ने मुलाकात का वक्त और वक्त के हिसाब से पैसे भी बता दिए हैं. अनुराग कश्यप ने अपना पोस्ट शेयर करते हुए लिखा ।
”मैं न्यूकमर्स की मदद करते-करते अपना काफी समय बहुत बर्बाद कर चुका हूं. ज़्यादातर इन सभी के साथ बीच में आकर फंस जाता हूं. अब से मैं किसी भी रैंडम लोगों के साथ बात करके अपना वक्त बर्बाद नहीं करना चाहते हूं, जो ये सोचते हैं वे क्रिएटिव जीनियस हैं. इसलिए अब मेरे पास रेट हैं. अगर मुझसे कोई 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो मैं 1 लाख, आधे घंटे के लिए 2 लाख और 1 घंटे के लिए 5 लाख चार्ज करूंगा.”
इतना ही नहीं अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, मैं थक गया हूं लोगों से मिलकर अपना समय बर्बाद करते हुए. अगर आपको लगता है कि आप इसे अफॉर्ड कर सकते हैं, तो आप कॉल कर सकते हैं. और आपको सारे पैसे एडवांस में देने होंगे. इस पोस्ट के अलावा डायरेक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि, मुझे टेक्स्ट और डीएम और कॉल न करें. पैसें दें और अपना वक्त लें. मैं कोई चैरिटी नहीं हूं और मैं थक गया है लोगों को शॉर्टकट लाता देख.