3000 साल पुरानी है काजल बनाने की ये आयुर्वेदिक विधि, मोटी और कटीली होंगी आंखें, तेजी होगी नजर, हट जाएगा सालों से लगा चश्मा | Homemade Kajal
सोलह श्रृंगार में काजल (Eye Makeup) भी मुख्य रूप से शामिल है, इसे लगाने से ना सिर्फ आपकी आंखें बोलती हैं, बल्कि आपकी खूबसूरती भी कई गुना बढ़ जाती है. वैसे तो काजल (Kajal) हर घर में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल महिलाएं मेकअप के रूप में करती हैं, वहीं बच्चों को बुरी नजर ना लगे इसके लिए भी उन्हें काजल लगाया जाता है. यूं तो काजल बाजार (Homemade kajal) में सहजता से मिल जाता है, लेकिन उस काजल से आंखों में कई तरह की परेशानी (Eyesight) हो सकती है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी आंखों को काजल से नुकसान (Ankho ki roshni kam hona) न हो तो आप घर पर ही ऑर्गेनिक काजल बना (Organic Kajal) कर लगा सकती हैं. आज हम आपको घर पर ऑर्गेनिक काजल बनाने की 3000 साल पुरानी विधि बता रहे हैं. इस विधि की सहायता से आप बड़ी ही आसानी से काजल बना सकते हैं.
घर पर कैसे बनाएं ऑर्गेनिक काजल | आयुर्वेदिक काजल बनाने की विधि | How to Make Organic Kajal
आज हम घरेलू काजल बनाने का सबसे आसान नुस्खा शेयर कर रहे हैं, जो आपकी आंखों के लिए भी अच्छा है. इस काजल को आप बिना किसी चिंता के अपने बच्चों की आंखों में भी लगा सकते हैं. आइए जानते हैं काजल बनाने की विधि और उसकी सामग्री.
- सामग्री
- शुद्ध घी
- केसर के धागे
- बादाम
- चंदन का लेप
- चम्मच अजवाइन के बीज
- बाती के रूप में रुई
- ताम्रपत्र
- चम्मच
- खाली कंटेनर
- बादाम का तेल
- 1 जलता हुआ दीपक
- 2-3 छोटे दीए
काजल बनाने की विधि | आयुर्वेदिक काजल बनाने की विधि | Kajal Making Process
- रुई को चंदन के पेस्ट में डुबोएं और सूखने दें.
- अब रुई को एक तांबे की प्लेट में फैला कर रखें.
- अब बादाम को बारीक कूट लें और इसे चंदन लगी रुई की लेयर पर अजवाइन के बीज के साथ डाल कर इसकी बत्ती बनाकर रोल करें.
- अब इस बत्ती को शुद्ध घी में भिगो कर दीपक में रखकर जलाएं.
- बत्ती जलाने के बाद कालिख इकट्ठा करने के लिए इसे तांबे की प्लेट के नीचे रखें.
- जब एक बार बाती खत्म हो जाए, तो तांबे की प्लेट को सावधानीपूर्वक हटा दें और कालिख को एक खाली कंटेनर में निकाल लें.
- अब, बादाम के तेल की कुछ बूंदें लें और इसे कालिख में तब तक मिलाएं जब तक आपको एक स्मूथ पेस्ट न मिल जाए.
अब आप इस काजल का इस्तेमाल कर सकते हैं.