इस देश में मिला 3000 साल पुराना खजाना, लेकिन धातु है पृथ्वी से बाहर की!

आपने किस्से कहानियों में छुपे हुए खजाने के बारे में जरूर सुना होगा। कई बार फिल्मों में भी दिखाया जाता है कि किसी जगह बहुत पुराना खजाना गड़ा होता है, या छुपा होता है जिसे खोजने के लिए किरदार पूरी मशक्कत करते दिखते हैं। ऐसा ही कुछ असल दुनिया में भी हुआ है। स्पेन में 3000 साल पुराना खजाना पाया गया है। लेकिन यह कोई आम खजाना नहीं है। इस खजाने में जो मेटल इस्तेमाल हुए हैं, वे कथित तौर पर हमारे ग्रह यानी पृथ्वी के नहीं हैं! चौंक गए होंगे आप भी! तो क्या इस खजाने के तार एलियंस से जुड़े हैं? इस बारे में अब ताजा स्टडी हुई है। आइए जानते हैं कि शोधकर्ताओं का क्या कहना है …

स्पेन में सालों पहले खोजे गए खजाने को लेकर जो एनालिसिस किया गया है, उसमें सामने आया है कि 3000 साल पहले बनी कुछ कलाकृतियों में इस्तेमाल हुई धातु इस ग्रह की नहीं है। Daily Mail की रिपोर्ट कहती है कि विलेना के खजाने के बारे में वैज्ञानिकों ने नया विश्लेषण किया है जिसमें पाया गया कि 1963 में मिले खजाने में 59 गोल्ड प्लेटेड चीजें मिलीं जिनमें से दो में उल्का पिंड में पाया जाने वाला लोहा इस्तेमाल हुआ है।

उल्कापिंडीय लोहा वह धातु है जो शुरुआती ब्रह्मांड का अवशेष है। यह लोहे और निकल से बने उल्का पिंडों (meteorites) में पाया जाता है। वैज्ञानिकों की टीम का मानना है खजाने में मिली गोल्ड कोटेड टोपी और ब्रेसलेट में परग्रही मटिरियल का इस्तेमाल किया गया है जो 10 लाख साल पहले धरती से टकराया होगा। स्टडी कहती है कि उल्कापिंडीय लोहा एक खास तरह के पथरीले उल्का पिंडों में पाया जाता है जो मुख्यत: सिलिकेट के बने होते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक इसमें कोबाल्ट की मात्रा भी काफी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *