31 बाइक-441 कैमरों की तोड़-फोड़, इमरान खान की पार्टी के विरोध प्रदर्शन में 24 करोड़ का नुकसान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक साल से ज्यादा समय से रावलपिंडी की अडियाला जेल में कैद हैं, जिसको लेकर उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब बुधवार को सामने आया कि एक हफ्ते के अंदर इमरान खान की पार्टी ने विरोध प्रदर्शन के दौरान निजी और सार्वजनिक 24 करोड़ की संपत्ति का नुकसान किया है.
इस नुकसान का खुलासा उस रिपोर्ट में किया गया था जो इस्लामाबाद इंस्पेक्टर ने एक हफ्ते में इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद इस्लामाबाद मुख्य आयुक्त को सौंपी थी. सरकार की ओर से संवैधानिक संशोधन पेश करने के बाद इमरान खान ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया.
इन चीजों को पहुंचा नुकसान
इमरान खान की पार्टी ने उनकी रिहाई की मांग की और आयोजन स्थल के रूप में डी-चौक को चुना, वही स्थान जहां उन्होंने और उनकी पार्टी ने 2014 में संघीय राजधानी में 126 दिनों के लंबे धरने के दौरान कब्जा किया था. बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये के 441 सेफ सिटी के कैमरों में तोड़-फोड़, 10 पुलिस वाहन, 31 मोटरसाइकिलें और 51 गैस मास्क भी क्षतिग्रस्त हो गए.
एक पुलिसकर्मी की मौत, 31 घायल
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने तीन निजी वाहनों और एक क्रेन को भी नुकसान पहुंचाया. यही नहीं एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और 31 घायल हो गए. पाकिस्तान अगले हफ्ते शंघाई सहयोग संगठन, SCO बैठक की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि इमरान खान खान की पार्टी को 2014 के धरने को दोहराने की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिसकी वजह से चीनी राष्ट्रपति की यात्रा रद्द करनी पड़ी थी.
पीटीआई के विरोध प्रदर्शन के कारण रावलपिंडी और इस्लामाबाद में शुक्रवार से कम से कम रविवार तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा क्योंकि प्रदर्शनकारियों को प्रवेश करने से रोकने के लिए दोनों शहरों को कंटेनरों से बंद कर दिया गया था. इंटरनेट पर भी बैन लगाया गया है. शनिवार को लाहौर में भी ऐसी ही स्थिति बनी रही.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *