गाजा में 31 बंधकों की हो चुकी है मौत, इजराइल ने की पुष्टि, अंतरराष्ट्रीय मदद में कटौती

गाजा में इजराइल हमास के बीच पिछले चार महीनों से लगातार जंग जारी है. इस युद्ध में अब तक 27 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की जान जा चुकी है. इन सबके बीच इजराइल के मुख्य सैन्य प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मंगलवार को कहा कि गाजा में रखे गए बंधकों में से 31 को मृत घोषित कर दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि इसकी जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है. इजराइल ने अभी हमास की कैद में 136 बंधकों के होने की सूचना दी है.

वहीं, इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने बताया कि उसकी कार्रवाई में लगभग 10 हजार आतंकियों की मौत हो गई है जबकि, इस कार्रवाई में उसके 226 सैनिक शहीद हो गए हैं. बता दें कि युद्धविराम को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है. मिस्र और कतर इसके लिए प्रयासरत हैं. हालांकि इजराइल और हमास इस युद्ध को खत्म करने को तैयार नहीं हैं.

दोनों पक्षों को राजी करने की कोशिश

सूत्रों के मुताबिक फिलहाल 40 दिन के युद्धविराम पर दोनों पक्षों को राजी करने की कोशिश हो रही है. इसके बदले हमास को बचे हुए बंधकों को रिहा करना होगा. इस संबंध में मिस्र पहुंचने से पहले सोमवार को ब्लिंकन ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से युद्ध विराम और हूती विद्रोहियों के हमलों को लेकर चर्चा की थी.

फंडिंग में कटौती भी शुरू

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गाजा में मानवीय राहत में जुटी संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) को फरवरी के अंत तक 6.5 करोड़ डॉलर का नुकसान होने वाला है. क्योंकि फंडिंग में कटौती भी शुरू हो गई है. पिछले माह 18 देशों ने कहा था कि दान नहीं देंगे, क्योंकि यूएनआरडब्ल्यूए के कई कर्मचारी 7 अक्तूबर को इस्राइल पर हुए हमले में शामिल थे. इन आरोपों के बीच यूएन महासचिव एंटोनिया गुटरेस ने मंगलवार को कहा था कि यूएनआरडब्ल्यूए के कामकाज और दस्तावेज की समीक्षा कराई जाएगी.

11 लोगों पर प्रतिबंध

वहीं कनाडा के विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल पर हमले को लेकर हमास के याह्या सिनवार और मो. डेफ समेत 11 लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये लोग इस्लामिक जिहाद से जुड़े हैं और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा हैं. इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बताया था कि आईडीएफ ने अब तक हमास की 17 बटालियन को खत्म कर दिया है, अब सिर्फ 7 बची हैं. उन्होंने कहा कि हमारा अभियान हमास के आखिरी आतंकी के जीवित रहने तक चलता रहेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *