33 गेंदों में इतने छक्के… बाप रे बाप! यूसुफ पठान का तूफान भी फीका, टीम इंडिया के रिटायर खिलाड़ियों पर भारी एक ऑस्ट्रेलियाई
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स में लगा था कि भारत के रिटायर खिलाड़ियों की फौज पाकिस्तान चैंपियंस से मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ जीत का चोला फिर से पहन लेगी. लेकिन ऐसा हो नहीं सका. सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने उनकी सारी प्लानिंग को चौपट कर दिया. उसने बल्ले से मार-मारकर तहलका मचा दिया. सिर्फ 33 गेंदों की अपनी पारी में इतने छक्के जड़ दिए कि इंडिया चैंपियंस के सारे बल्लेबाज मिलकर उसका आधा भी नहीं लगा पाए. दोनों टीमों के बीच छक्कों की संख्या का जो फर्क रहा वहीं WCL 2024 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के हाथों इंडिया चैंपियंस की हार की वजह बन गया.
नॉर्थैम्प्टन में 8 जुलाई को खेले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 199 रन बनाए. इतने बड़े टारगेट तक ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस को पहुंचाने में उसके उस ऑलराउंडर की बड़ी भूमिका रही, जो पहले IPL में RCB की टीम का हिस्सा रह चुका है. हम बात कर रहे हैं डेनियल क्रिश्चियन की, जिन्होंने 33 गेंदों पर रनों की तूफानी बरसात कर दी. और, रनों की ये बरसात बगैर बाउंड्रीज के तो संभव था नहीं, जिसमें उन्होंने चौके कम और छक्के उसके दोगुने से भी ज्यादा मारे.
33 गेंदों की पारी, चौके से भी ज्यादा छक्के
डेनियल क्रिश्चियन ने ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के लिए 33 गेंदों पर 209.09 की स्ट्राइर रेट से 69 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 7 छक्के जमाए, जबकि चौके केवल 3 ही जड़े. डेनियल क्रिश्चियन की इस तूफानी पारी का अंत धवल कुलकर्णी के हाथों हुआ, जिन्होंने उन्हें हरभजन के हाथों कैच कराया. क्रिश्चयन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई पारी में 3 और छक्के बेन कटिंग के बल्ले से देखने को मिले. उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. ऐसी विस्फोटक पारियों की बदौलत ही इंडिया चैंपियंस के सामने ऑस्ट्रेलिया के रिटायर खिलाड़ियों की पलटन 200 रन का टारगेट रख पाने में कामयाब रही.
यूसुफ पठान ने भी किया विस्फोट पर काम न आया!
अब इतने बड़े लक्ष्य के आगे विस्फोट इंडिया चैंपियंस की ओर से भी तो होना ही था. तो इस मैच में ओपनिंग करने उतरे इरफान पठान तो नहीं लेकिन उनके बड़े भाई युसूफ पठान ने मिडिल ऑर्डर में जरूर रंग जमाया. यूसुफ पठान ने टूर्नामेंट में पिछली 3 पारियों की नाकामी को पीछे छोड़ा और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के खिलाफ 162.50 की स्ट्राइक रेट से 48 गेंदों में 78 रन जड़े. बड़े पठान की पारी में 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. यूसुफ पठान के अलावा भारतीय पारी में एक और छक्का पवन नेगी के बल्ले से देखने को मिला.
कहां 10 छक्के और कहां सिर्फ 2, हारना तो था ही!
अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से छक्के लगे थे 10 और इंडिया चैंपियंस ने लगाए सिर्फ 2. छक्कों के इस नंबर ने ही दोनों टीमों के बीच जीत और हार की लकीर खींच दी. हालांकि, इंडियावाले छक्का नहीं लगा पाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के गेंदबाजों की भूमिका को भी नकारा नहीं जा सकता. इतना ही नहीं उन्होंने ऐसी लगाम लगाई कि इंडिया चैंपियंस की गाड़ी 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन से आगे नहीं बढ़ सकी. इस तरह इंडिया वाले 23 रन से मुकाबला हार गए. ये इंडिया चैंपियंस की WCL 2024 में लगातार दूसरी हार है.
डेनियल क्रिश्चियन अकेले पड़ गए भारी!
डेनियल क्रिश्चियन बल्ले से विस्फोटक पारी तो खेल ही चुके थे. गेंद से भी उन्होंने इंडिया चैंपियंस के कप्तान युवराज सिंह का एक बड़ा विकेट झटक लिया. मैच में शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने के लिए डेनियल क्रिश्चियन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.