33 साल पहले डेब्यू फिल्म में इस तरह से बचाई थी अपने को-एक्टर की जान, करिश्मा कपूर का खुलासा
आज से 33 साल पहले फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. सिर्फ करिश्मा ही नहीं बल्कि एक्टर हरीश के लिए भी ये डेब्यू फिल्म थी. इससे पहले हरीश ‘मास्टर हरीश’ के नाम से फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर रहे थे. हाल ही में करिश्मा कपूर ने बताया कि कैसे हरीश इस फिल्म की शूटिंग के दौरान मरते-मरते बच गए. सोनी टीवी के शो ‘आपका अपना जाकिर’ के लेटेस्ट एपिसोड में करिश्मा कपूर ने बताया कि किस तरह से अपनी फिल्म ‘प्रेम कैदी’ की शूटिंग के समय अपने को-स्टार हरीश की जान बचाई थी.
करिश्मा कपूर ने इस घटना को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है वो हमारी पहली फिल्म थी. हमें एक सीन शूट करना था जहां हरीश मुझे पानी में डूबने से बचाते हैं. लेकिन असल में मैंने उनकी जान बचाई थी. ये सीन स्विमिंग पूल में फिल्माया जाने वाला था और हरीश ने किसी को भी नहीं बताया था कि उन्हें स्विमिंग नहीं आती. उन्होंने सोचा वैसे भी पूल में शूटिंग कर रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा पानी 3 से 4 फीट तक गहरा होगा और वो इस जगह में आराम से मुझे बचाने की एक्टिंग कर सकते हैं. लेकिन जब शॉट शुरू हुआ तब हम फिल्म के सीन में इतने हो गए कि थोड़ा आगे चले गए. हम 4 फीट से 5 फीट के आगे की गहराई तक पहुंच गए.”
Zakir ne kheechi Karisma, Geeta aur Terence ki taang
Dekhiye #AapkaApnaZakir. aaj raat 9.30 baje se sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#AapkaApnaZakirOnSonyTV #AAZ pic.twitter.com/IWj0aFNHAT
— sonytv (@SonyTV) August 31, 2024
करिश्मा कपूर बनीं ‘हीरो’
आगे करिश्मा बोलीं, “मैं तो एकदम जोश में डूबने की एक्टिंग कर रही थी. मैं चिल्ला रही थी बचाओ, बचाओ, लेकिन अचानक मुझे पीछे से आवाज आई, मुझे बचाओ, मैं डूब रहा हूं. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो हरीश चिल्ला रहे थे और उनका लाल चेहरा देखकर मुझे पता चल गया कि वो सच में डूब रहे हैं. मैं तुरंत उनके पास चली गई और मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं उन्हें पानी से बचा लूंगी. फिर मैंने उन्हें पकड़ा और स्विमिंग करते हुए उन्हें पूल के बाहर लेकर आई. यानी मेरी पहली फिल्म में हीरो ने मेरी नहीं बल्कि मैंने हीरो की जान बचाई थी.”
सोनाली बेंद्रे को किया रिप्लेस
करिश्मा कपूर की बातें सुनने के बाद जाकिर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि इसका मतलब है कि ‘प्रेम कैदी’ की असली हीरो आप थीं. फिलहाल करिश्मा कपूर सोनी टीवी पर डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर‘ को जज कर रही हैं. उनके साथ गीता कपूर और टेरेंस लुईस भी इस शो में शामिल हैं. दरअसल करिश्मा कपूर से पहले उनकी खास दोस्त मलाइका अरोड़ा ये शो जज कर रही थीं. मलाइका अरोड़ा ने दो साल तक इस शो का साथ दिया. मलाइका के शो छोड़ने के बाद सोनाली बेंद्रे ने उनकी जगह ली और अब सोनाली बेंद्रे को करिश्मा कपूर ने रिप्लेस किया है.
#AAZ ke manch par, Karisma ke saath huyi dher saari masti
Dekhiye #AapkaApnaZakir. Sat-Sun raat 9.30 baje se sirf #SonyEntertainmentTelevision par.#AapkaApnaZakirOnSonyTV #AAZ pic.twitter.com/dkBFcYtPXL
— sonytv (@SonyTV) August 31, 2024
बंद हो रहा है जाकिर खान का शो?
भले ही करिश्मा कपूर ने उनकी इंडियाज बेस्ट डांसर की टीम के साथ ‘आपका अपना जाकिर’ में हाजिरी लगाई हो. लेकिन असल में इस शो की टीआरपी करिश्मा कपूर के शो से भी कम है. फिलहाल करिश्मा के आईबीडी सीजन 4 की टीआरपी 1 है, तो जाकिर के शो की टीआरपी 0.4 है और इस कम टीआरपी के चलते चैनल इस शो को ऑफ एयर कर सकता है.