340 किलो का ट्रांसफार्मर पीठ पर लेकर पहाड़ चढ़ा शख्स, लोगों ने कहा- ये है पहाड़ी ताकत
आपने जिम में लोगों को कई किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करते हुए देखा होगा। लेकिन जब बात पहाड़ी लोगों की आती है, तो उनका मुकाबला करने वाले अच्छों-अच्छों के पसीने निकल जाते हैं। ऐसा हम नहीं, खुद इंटरनेट यूजर्स बोल रहे हैं। दरअसल इस वक्त माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक ऐसा अजब-गजब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों का अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो गया है।
पीठ पर उठाया 25 किलोवॉट का ट्रांसफार्म
इस वीडियो में एक दुबले-पतले इंसान ने 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर ऐसे टांग रखा है, जैसे वो लोहे नहीं रुई का बना हो। 25 सेकेंड के इस वीडियो में एक शख्स रस्सी के सहारे अपनी पीठ पर 350 किलो को ट्रांसफार्मर बांधे होता है। वह इसे पीठ पर लादकर पहाड़ पर चढ़ता है। इस क्लिप के कैप्शन में लिखा है- 25 केवी ट्रांसफार्मर का मतलब 340 किलोग्राम।ये वीडिया कब और कहां का है, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन वीडियो में लोगों को हिंदी और स्थानीय भाषा में बात करते हुए देखकर समझा आ रहा है कि ये भारत के ही किसी पहाड़ी इलाके का क्लिप है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो 2।8 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है और लोग काफी कमेंट में शख्स की ताकत को सलाम कर रहे हैं। कमेंट में एक शख्स ने बताया कि वीडियो में जो भाषा लोग बोल रहे हैं वह कश्मीरी है और ये वीडियो कश्मीर का है।
पहाड़ी लोग खुद ढोते हैं सामान
इस वायरल क्लिप पर कुछ लोग मजाकिया अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- और यहां 30 किलो का गैस सिलेंडर उठाने के बाद मुझे पीठ में दर्द होने लगता है। दूसरे यूजर ने लिखा- वास्तव में, पहाड़ों पर बहुत सा भारी सामान इंसानों की मदद से बाजार से घर तक, व्यावसायिक स्थानों तक पहुंचाया जाता है। तीसरे शख्स ने कहा- ड्रोन मेकर्स के पास यहां मदद करने की गुंजाइश है। वो ऐसी वस्तुओं को उठाकर उनके स्थान पर ले जा सकते हैं। लेकिन समस्या यह है कि ये गरीब बेरोजगार होंगे।