35 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, अक्टूबर से दिसंबर तक की देख लें लिस्ट
कैलेंडर ईयर के आखिरी तीन महीने रह गए हैं. जिसमें अक्टूबर के भी दो बीत चुके हैं. वास्तव में ये तीन महीने भारत जैसे देश के लिए काफी धमाकेदार होते हैं. ये पूरे तीन महीने फेस्टिवल के नाम पर रहता है. नवरात्र से लेकर दशहरा, करवाचौथ, दिवाली, गोवर्धन पूजा भाई दूज, छठ पूजा, क्रिस्मस को मिलाकर कई तरह के लोकल त्योहार भी होते हैं.
ऐसे में बैंकों की भूमिका भी इस दौरान काफी हो जाती है. इस दौरान बैंकों से लोग रिटेल लोन भी काफी लेते हैं. जिसकी वजह से बैंकों की ओर रुख करना भी काफी जरूरी है. क्या आपको पता है कि अक्टूबर से लेकर दिसंबर की तिमाही में कुल 35 बैंक अवकाश रहने वाले हैं. वैसे इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार को भी मिला दिया है. अक्टूबर में 15 बैंक अवकाश, नवंबर के महीने में सिर्फ 13 बैंक अवकाश और साल के आखिरी महीने में 17 बैंक अवकाश खुद आरबीआई की लिस्ट इन तमाम फैक्ट की गवाही दे रहा है. आइए आपको भी महीनेवार बैंक हॉलिडे की लिस्ट दिखाते हैं.
अक्टूबर में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट
1 अक्टूबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव की वजह से बैंकों में अवकाश
2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर पूरे देश में बैंकों में अवकाश
3 अक्टूबर को जयपुर में नवरात्र स्थापना के मौके पर बैंकों का अवकाश
6 अक्टूबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
10 अक्टूबर दुर्गा पूजा के मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा और कोलकाता में बैंकों का अवकाश
11 अक्टूबर को दशहरा (महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी के मौके पर अगरतला, बेंगलूरू, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा और कोलकाता में बैंकों का अवकाश
12 अक्टूबर दशहरा/दशहरा (महानवमी/विजयादशमी)/दुर्गा पूजा (दसैन) के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश.
13 अक्टूबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा (दसैन) के मौके पर गंगटोक में बैंकों का अवकाश.
16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के मौके पर अगरतला और कोलकाता में बैंकों का अवकाश
17 अक्टूबर महर्षि वाल्मिकी जयंती/कति बिहू के मौके पर बेंगलूरू, गुवाहाटी और शिमला में बैंकों का अवकाश
20 अक्टूबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
26 अक्टूबर को परिग्रहण दिवस के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंकों का अवकाश
27 अक्टूबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
31 अक्टूबर को दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्मदिन/नरक चतुर्दशी के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश.
नवंबर में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट
1 नवंबर को दिवाली अमावस्या (लक्ष्मी पूजन)/दीपावली/कुट/कन्नड़ राज्योत्सव के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश
2 नवंबर को दिवाली (बाली प्रतिपदा)/बलिपदमी/लक्ष्मी पूजा (दीपावली)/गोवर्धन पूजा/विक्रम संवंत नव वर्ष दिवस के मौके पर देश के अधिकतर राज्यों में बैंकों का अवकाश
3 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
7 नवंबर को छठ (शाम का अर्घ्य) के मौके पर कोलकाता, पटना और रांची में बैंकों का अवकाश
8 नवंबर को छठ (सुबह का अर्घ्य)/वंगला महोत्सव के मौके पर पटना, रांची शिलांग में बैंकों का अवकाश.
9 नवंबर को दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
10 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
12 नवंबर को ईगास-बग्वाल के मौके पर देहरादून में बैंकों का अवकाश
15 नवंबर को गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहस पूर्णिमा के मौके पर देश के सभी बैंकों का अवकाश
17 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
18 नवंबर को कनकदास जयंती के मौके पर बेंगलूरू में बैंकों का अवकाश.
23 नवंबर को चौथे शनिवार और सेंग कुट्सनेम के मौके पर देश के सभी बैंकों का अवकाश.
24 नवंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
दिसंबर में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट
1 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
3 दिसंबर कसे सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व के मौके पर पणजी में बैंका का अवकाश रहेगा.
8 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के मौके पर शिलांग में बैंकों का अवकाश
14 दिसंबर को दूसरे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
15 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्यतिथि के मौके पर शिलांग में बैंकों का अवकाश
19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस के मौके पर पणजी में बैंकों का अवकाश
21 दिसंबर को चौथे शनिवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
22 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
24 दिसंबर को क्रिस्मस ईव की संध्या पर आईजोल, कोहिमा और शिलांग में बैंकों का अवकाश करेंगे.
25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर देश के अधिकतर बैंकों का अवकाश रहेगा.
26 दिसंबर को क्रिसमस उत्सव के मौके पर आईजोल, कोच्चि और शिलांग बैंकों का अवकरश
27 दिसंबर को क्रिसमस सेलीब्रेशन के मौके पर कोहिमा में बैंकों का अवकाश रहेगा.
29 दिसंबर को रविवार की वजह से पूरे देश में बैंकों का अवकाश
30 दिसंबर को यू किआंग नांगबाह के मौके पर शिलांग में बैंकों का अवकाश रहेगा.
31 दिसंबर को बैंक नए साल की पूर्वसंध्या/लॉसॉन्ग/नामसूंग की वजह से आईजोल और गंगटोक में बैंकों का अवकाश