6 महीने में 350% की तेजी, बुलेट ट्रेन सा भाग रहा सकारी रेल कंपनी का शेयर
सरकारी रेल कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर बुलेट ट्रेन जैसे भाग रहे हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को 12 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 146.69 रुपये पर पहुंच गए हैं। सरकारी रेल कंपनी आईआरएफसी के शेयरों का यह एक साल का नया हाई लेवल है। कंपनी के शेयर सोमवार को 130.11 रुपये पर बंद हुए थे। आईआरएफसी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 25.45 रुपये है। IRFC के शेयरों में पिछले 6 महीने में 350 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।
6 महीने में 350% चढ़े कंपनी के शेयर
रेल कंपनी आईआरएफसी (IRFC) के शेयर पिछले 6 महीने में 350 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 17 जुलाई 2023 को 32.47 रुपये पर थे। इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर 16 जनवरी 2023 को 146.69 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में आईआरएफसी के शेयरों में 55 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 94.36 रुपये से बढ़कर 146.69 रुपये पर पहुंच गए हैं।
10 महीने में शेयरों में 470% की तेजी
इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयरों में पिछले 10 महीने में ताबड़तोड़ तेजी आई है। कंपनी के शेयर 10 महीने में 470 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। आईआरएफसी के शेयर 28 मार्च 2023 को 25.45 रुपये पर थे। सरकारी रेल कंपनी के शेयर 16 जनवरी 2024 को 146.69 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक आईआरएफसी के शेयरों में 45 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में 485 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। आईआरएफसी एक मिनीरत्न कंपनी है और इसका एडमिनिस्ट्रेटिव कंट्रोल रेल मिनिस्ट्री के पास है।