350 बार तोड़े ट्रैफिक नियम तो पुलिस ने लगाया 3.2 लाख रुपये का जुर्माना, बंदे ने कहा- स्कूटर ही 30 हजार रुपये की है!
बेंगलुरु से ट्रैफिक चालान से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने सुदामा नगर के रहने वाले एक दोपहिया वाहन पर 3.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पुलिस ने बताया कि इस वाहन से 350 बार ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन किया गया है। ऐसे में पुलिस ने वाहन के मालिक को जल्द से जल्द जुर्माने की राशि चुकाने की चेतावनी दी है। अगर वह तय समय में चालान नहीं भरता तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
शख्स पर स्कूटर पर कुल 350 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों की जानकारी दी है, जिसमें गलत लेन में गाड़ी चलाना, हेलमेट न पहनना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल करना आदि शामिल हैं, और ये उल्लघंन लगभग हर दिन रिपोर्ट किए गए हैं। इस मामले पर वाहन के मालिक ने कहा वह 3.2 लाख रुपये का जुर्माना नहीं भर सकता, क्योंकि सैकेंड-हैंड मार्केट में उसके स्कूटर की कीमत ₹30,000 है।
किश्तों में जुर्माना चुकाने की सहूलियत
हालांकि, पुलिस ने शख्स को किश्तों में जुर्माना चुकाने का विकल्प दिया। साथ ही कहा है कि अगर उन्होंने लंबित जुर्माने का भुगतान नहीं किया, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी होगी। गौरतलब है कि अगस्त महीने में बेंगलुरु पुलिस ने एक और व्यक्ति को अपनी बाइक पर लंबित ट्रैफिक जुर्माना भरने से बचते हुए पकड़ा। उस व्यक्ति की बाइक पर कुल 46 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों का जुर्माना बकाया था और पुलिस ने मौके पर ही बकाया 13,850 रुपये का भुगतान कराया।