359 रुपए का ये डिवाइस करेगा सर्दियों के लिए पानी गर्म, जल्दी करें स्टॉक है सीमित
सर्दी आने वाली हैं, दिवाली के बाद ठंड का प्रकोप बढ़ना शुरू हो जाएगा. लोगों को फिर नहाने के लिए गर्म पानी की जरूरत होगी. बहुत से लोगों ने अपने पुराने गीजर की सर्विस कराना भी शुरू कर दी है. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनके पास गीजर नहीं है तो उन्होंने मार्केट में गर्म पानी करने वाले सस्ते गैजेट्स की तलाश शुरू कर दी है.
आज हम आपके लिए केवल 359 रुपए में आने वाली इमर्शन रॉड की जानकारी लेकर आए हैं. जिसकी मदद से आप नहाने के लिए पर्याप्त पानी गर्म कर सकते हैं. अगर आप आज गीजर खरीदने जाएंगे तो ये कम से कम 5 हजार रुपए का पड़ेगा.
कैसे काम करती है इमर्शन रॉड
इमर्शन रॉड सर्दियों में ठंडे पानी को जल्दी से गर्म करने के लिए बहुत उपयोगी है, और इसे बाल्टी या बर्तन में रखकर पानी को आसानी से गर्म किया जा सकता है. यह छोटे आकार का होता है, इसलिए इसे स्टोर करना भी आसान होता है, और कीमत भी बहुत किफायती है. अगर आप इसे खरीदने में रुचि रखते हैं, तो आपको जल्दी करना चाहिए, क्योंकि सीमित स्टॉक होने के कारण यह जल्द ही आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है.
कहां से खरीदें 359 में इमर्शन रॉड?
वैसे तो आपके आसपास के इलेक्ट्रॉनिक स्टोर पर इमर्शन रॉड आसानी से मिल जाएगी, लेकिन यहां पर आपको इमर्शन रॉड कम से कम 500 रुपए में मिलेगी. अगर आप केवल 359 रुपए में इमर्शन रॉड खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर विजिट करना चाहिए. यहां आपको Cadlec Nova कंपनी की इमर्शन रॉड केवल 359 रुपए में मिल जाएगी.
इसके अलावा अमेजन पर आपको कई दूसरे ब्रांड की इमर्शन रॉड मिल जाएगी. जिसमें आप थोड़ी ज्यादा कीमत देकर बजाज, हैवल्स और दूसरे बड़े ब्रांड की इमर्शन रॉड खरीद सकते हैं. साथ ही अमेजन की ओर से आपको फ्री होम डिलीवरी भी मिलेगी.