36 का ये आंकड़ा है खतरनाक, टेस्ट क्रिकेट में किसी पेसर ने नहीं उगली जसप्रीत बुमराह जैसी आग

36 का आंकड़ा वैसे तो नेगेटिव सेंस में आता है. लेकिन, यहां मामला जरा पॉजिटिव है. हम जिस 36 के आंकड़े की बात कर रहे है, वो बुमराह की काबिलियत को सबसे बढ़कर आंकता है. उन्हें भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास के दिग्गज तेज गेंदबाजों से तुलना करने पर सबसे खतरनाक आंकता है. 36 का ये आंकड़ा जसप्रीत बुमराह के टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेले 36 मैचों की कहानी कहता है. टेस्ट क्रिकेट में 36 मैचों के बाद अगर बुमराह की तुलना भारत के दूसरे दिग्गज तेज गेंदबाजों से करें तो वो सबसे आगे खड़े नजर आते हैं.
36 टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि खुद जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए अब तक खेले 36 टेस्ट मैचों में क्या किया है? बुमराह ने 36 टेस्ट में 159 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका बॉलिंग औसत 20.7 का रहा है. स्ट्राइक रेट 45.17 का दिखा है. जबकि उन्होंने 10 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. अब तक खेले 36 टेस्ट में बुमराह का सबसे बेहतरीन गेंदबाजी फीगर एक इनिंग में 27 रन देकर 6 विकेट लेने का है.
कपिल, जहीर, इशांत के मुकाबले बुमराह कहां?
भारतीय टेस्ट क्रिकेट में बुमराह से पहले कपिल देव, जहीर खान, इशांत शर्मा जैसे धाकड़ तेज गेंदबाज हुए, जिन्होंने विरोधियों के दांत खूब खट्टे किए हैं. लेकिन, 36 मैचों के बाद उनके प्रदर्शन की तुलना अगर बुमराह के पैमाने पर करेंगे तो आज का बुमराह, कल के कपिल, जहीर और इशांत से रेस में ज्यादा खतरनाक और आग उगलने वाला दिखता है.
36 टेस्ट के बाद कपिल देव का रिकॉर्ड
बुमराह के आंकड़े को देखने के बाद 36 टेस्ट के बाद अगर कपिल देव का बॉलिंग फीगर देखेंगे तो उन्होंने 142 विकेट 27.79 की औसत से अपने नाम किए हैं. कपिल का स्ट्राइक रेट 36 टेस्ट के बाद 56.17 का रहा है. जबकि बुमराह की तरह उन्होंने भी 10 बार 5 या उससे ज्यादा शिकार किए हैं. कपिल का बेस्ट बॉलिंग फीगर एक इनिंग में इस दौरान 56 रन देकर 7 विकेट झटके हैं.
36 टेस्ट के बाद जहीर खान ने क्या किया?
ज़हीर खान की बात करें तो बाएं हाथ के इस दिग्गज गेंदबाज ने अपने करियर में 36 टेस्ट के बाद 99 विकेट 36.09 की औसत से चटकाए थे. जहीर का स्ट्राइक रेट 66.46 का रहा है. वही वो सिर्फ 3 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट ले सके हैं. एक इनिंग में जहीर का बेस्ट गेंदबाजी फीगर 29 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है.
इशांत शर्मा का 36 टेस्ट के बाद प्रदर्शन
इशांत शर्मा ने 36 टेस्ट के बाद 33 की औसत से 121 विकेट अपने नाम किए हैं. जहीर खान की तरह इशांत भी सिर्फ 3 बार ही 5 या उससे ज्यादा विकेट ले पाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 58.01 का रहा है. जबकि एक पारी में इनका बेस्ट गेंदबाजी फीगर 55 रन देकर 6 विकेट लेने का है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *