364 दिन बाद फिर तबाही की आहट… इजराइल-हमास तनाव से उड़ी मिडिल ईस्ट की नींद
इजराइल पर हमास की ओर से किए गए हमले के एक साल पूरे होने वाले हैं. हमास ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर बड़ा हमला किया था जिसमें करीब 1200 आम नागरिकों की मौत हो गई थी. तब हमास ने 250 से अधिक नागरिकों को बंधन भी बना लिया था. इन बंधकों की तलाश के लिए इजराइली सेना आज भी गाजा पट्टी में ऑपरेशन चला रही है. माना जा रहा है कि इजराइल हमले की बरसी पर हिज्बुल्लाह और हूती साथ मिलकर हमला कर सकते हैं. अमेरिकी खुफिया एजेंसी FBI ने अलर्ट भी जारी किया है.
एफबीआई ने अलर्ट में कहा है कि कि ईरानी प्रॉक्सी संगठन इजराइल पर बड़े हमले की तैयारी में हैं. इसके लिए यमन, सीरिया और इराक से हजारों लड़ाके लेबनान पहुंच रहे हैं. वहीं, गोलन हाइट्स पर भी हमले किए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि ईरानी प्रॉक्सी के हमलों का ब्लूप्रिंट ईरान ने तैयार किया है. अब बस ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के फरमान का इंतजार है. खामेनेई की ओर से हमले की हरी झंडी मिलने के बाद ईरानी प्रॉक्सी पिछले साल 7 अक्टूबर जैसा बड़ा हमला कर सकते हैं.
इजराइल ने थ्री लेयर डिफेंस सिस्टम किया तैयार
हमले की बरसी को देखते हुए इजराइल भी पूरी तरह से मुस्तैद है. उसने अपने थ्री लेयर डिफेंस सिस्टम लगाकर हमलों को नाकाम करने का प्लान बना लिया है जबकि बॉर्डर पर भी अतिरिक्त तैनाती कर दी गई है. इजराइल पर हमले के लिए ईरानी प्रॉक्सी संगठन मोटराइज्ड पैराग्लाइडिंग से भी बॉर्डर पार कर सकते हैं. वहीं, समुद्र के रास्ते से भी घुसपैठ कर सकते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा मिसाइल स्ट्राइक का है.
माना जा रहा है कि इजराइल के बॉर्डर इलाकों में ड्रोन से स्ट्राइक की जा सकती हैं. अगर ईरान और उसके प्रॉक्सी इजरायल पर नए हमले का मंसूबा बना रहे हैं तो इजराइल ने भी इस हमले से निपटने के बंदोबस्त कर लिए हैं.
इजराइली सेना ने हमलों से निपटने के लिए थ्री लेयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है
इजराइल का एयर डिफेंस सिस्टम भी हाई अलर्ट मोड पर है
बॉर्डर के इलाकों में भी सैनिकों की अतिरिक्त तैनाती की गई है
हमले का अलर्ट मिलने के बाद से सारी इजराइली एजेंसियां एक्टिव हैं
इन 7 फ्रंट पर घिर गया है इजराइल
पहला और सबसे बड़ा हमलावर फ्रंट लेबनान बन चुका है, जहां से हिज्बुल्लाह हमले कर रहा है.
दूसरे फ्रंट पर वेस्ट बैंक से हमले हो रहे हैं, जहां, इस्लामिक जिहाद ग्रुप हिजबुल्लाह की मदद कर रहा है.
तीसरे फ्रंट गाजा में इजराइल पिछले 11 महीने से उलझा है, जहां हमास लड़ाके घात लगाकर हमला कर रहे.
यमन फ्रंट पर हूती आक्रामक है जिसने लाल सागर में पश्चिमी देशों के कारोबारी जहाजों को टारगेट किया हुआ है.
पांचवा फ्रंट ईरान है जो कभी भी इजराइल पर मिसाइल स्ट्राइक कर सकता है.
छठे फ्रंट इराक से कताइब हिज्बुल्लाह भी हमले की तैयारी कर रहा है
सातवें फ्रंट सीरिया में बद्र ऑर्गेनाइजेशन ने अमेरिका सैन्य ठिकानों को टारगेट कर लिया है
यानी हालात अरब में बेहद खौफनाक हो चुके हैं. अब इजराइल को अस्तित्व बचाने के लिए आर-पार की जंग लड़नी ही पड़ेंगी. खामेनेई के ऐलान के बाद ईरानी प्रॉक्सी पूरी तरह से एक्शन में हैं. हिज्बुल्लाह ने पिछले 24 घंटों में इजराइल पर कई दफा हमले किए हैं. हिज्बुल्लाह ने सबसे ज्यादा हमले गैलिली में किए. रॉकेट से हुए हमले के बाद अब गैलिली में लगातार सायरन बज रहा है.
हिज्बुल्लाह के अंडरग्राउंड ठिकाने को ध्वस्त कर रही IDF
इसके अलावा आईडीएफ ने लेबनान में ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिया है. अब हिज्बुल्लाह का सुरंग नेटवर्क ध्वस्त किया जा रहा है. दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह ने कई अंडरग्राउंड ठिकाने बनाए हुए हैं जो सुरंग से आपस में जुड़ते हैं. इसी नेटवर्क को आईडीएफ ध्वस्त कर रही है. इसी तरह की एक सुरंग में आईडीएफ सैनिक घुसे तो अंदर से हाईटेक हथियार और कई दिनों तक रुकने के लिए रसद मौजूद थी.
इस तरह के कई अंडरग्राउंड ठिकाने इजरायल नष्ट कर चुका है.. लेकिन अभी भी खतरा बना हुआ है..खासतौर से 7 अक्टूबर को बड़े हमले का अल्टीमेटम है.. जिसके लिए इजराइल ने सुरक्षा कवच बना लिया है.. उधर अमेरिका और ब्रिटेन भी ईरान और उसके प्रॉक्सी संगठन पर हमले के लिए तैयार हैं.
(टीवी9 ब्यूरो रिपोर्ट)