37 साल पहले मिली थी नवजात बच्ची की लाश, कत्ल के इल्जाम में पकड़ी गई मां
कई मामले ऐसे होते हैं जिसमें पुलिस सालों साल तक काम करती रहती है, लेकिन उसका परिणाम सामने नहीं आता है. हाल ही में अमेरिका में 10 या 20 साल नहीं, बल्कि 37 साल पुराने केस के मामले आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह मामला एक नवजात बच्ची की मौत का है जो कि साल 1987 में एक कूड़ेदान में मिला था.
अमेरिका के राज्य कैलिफोर्निया में 37 साल पुराने केस को सॉल्व करने में पुलिस लगी हुई है, हालांकि कुछ समय तक पुलिस ने इस केस की जांच बंद कर दी थी, लेकिन अब इसमें नया मोड़ आ गया है. यह मामला 37 साल पहले यानी 13 अक्टूबर साल 1987 का है, जब रिवरसाइड के एक व्यक्ति रीसाइक्लिंग के लिए कुछ चीजें ढूंढ रहा था, इस दौरान जब उसने एक कूड़ेदान में झांका तो उसे एक नवजात बच्ची का शव मिला था.
डीएनए टेस्ट का लिया सहारा
इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की पर इस केस को सुलझा नहीं पाए. यह मामला कई फाइलों के नीचे दब गया, लेकिन साल 2020 में नई होमिसाइड कोल्ड केस यूनिट ने दोबारा से इस मामले की जांच शुरू कर दी. कोल्ड केस यूनिट ने ओथ्रैम के साथ काम करना शुरू किया जो कि एक डीएनए टेस्टिंग कंपनी है. साल 2021 के नवंबर में सबूतों से डीएनए लिए गए और उसकी जांच शुरू की गई. डीएनए की मदद से 55 साल की मेलिसा जीन एलन एविला को गिरफ्तार किया गया, जो कि नॉर्थ कैरोलिना के चार्लोट से लगभग 45 मील दूर रहती हैं.
9 सितंबर को होगी सुनवाई
डीएनए टेस्ट के समय जासूसों के माध्यम से पुलिस ने बच्ची की मां के तौर पर एविला की पहचान की. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त बच्चे की मौत हुई थी उस वक्त एविला की उम्र 19 साल थी, हालांकि पुलिस को अभी तक इस मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं कि नवजात की मौत में उसके पिता का हाथ था या नहीं. एविला को 7 अगस्त को कोर्ट में पेश किया गया, पुलिस ने बताया कि नवजात बच्ची की मौत के केस में एविला की अगली सुनवाई 9 सितंबर को होने वाली है.