3 तरीके जिनसे Cody Rhodes WWE WrestleMania XL में The Rock द्वारा जड़े गए थप्पड़ का बदला ले सकते हैं
WWE सुपरस्टार कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को द रॉक (The Rock) ने रेसलमेनिया (WrestleMania XL) किकऑफ प्रेस इवेंट के दौरान एक थप्पड़ जड़ दिया था। इसके कारण सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) गुस्सा हो गए थे और उन्होंने रोड्स का साथ देने का प्रयास किया था। इसके कारण वो भी इस कहानी का हिस्सा बन गए हैं।
उस समय द ब्लडलाइन (The Bloodline) और रोड्स एवं रॉलिंस को WWE ऑफिशियल्स ने आपस में लड़ने ने बचाया था।इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने रोड्स से कहा कि अपनी कहानी को खत्म करने के लिए उन्हें द रॉक और द ब्लडलाइन की ताकत से लड़ना होगा। कोडी रोड्स यह जानते हैं कि उनके लिए यह आसान नहीं होगा। आइए आपको बताते हैं वह 3 तरीके जिनसे कोडी रोड्स WrestleMania XL में अपनी कहानी को खत्म करने के साथ ही द रॉक से थप्पड़ का बदला ले सकते हैं।
कोडी रोड्स और उनके पिता डस्टी रोड्स को रोमन रेंस ने WrestleMania प्रेस इवेंट के दौरान “बेकार” कहा था। इसकी वजह से रोड्स नाराज हुए थे और उनका रिएक्शन सामने आया था। इसके बाद द रॉक ने कोडी रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था।क्या हो अगर द रॉक के इस थप्पड़ का जवाब रोड्स आने वाले समय में एक थप्पड़ देकर खत्म कर दें? सीएम पंक से जब इस घटना पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी, तो उन्होंने कहा था कि अगर वह रोड्स की जगह होते, तो वह पीपल्स चैंपियन को सबक सिखाते। इस कमेंट को फैंस द्वारा पसंद किया गया था। रोड्स बदला लेने के लिए कुछ ऐसा ही कर सकते हैं।