4 ओवर, 4 मेडन… टी20 क्रिकेट का नया जादूगर, पूरे मैच में नहीं दिया एक भी रन

टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला है. इस फॉर्मेट में फैंस को ज्यादातर चौके और छक्के ही देखने को मिलते हैं. लेकिन हॉन्ग कॉन्ग की क्रिकेट टीम ने एक ऐसा कमाल कर के दिखाया है जो किसी सपने से कम नहीं है. इस गेंदबाज एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 के 4 ओवर मेडल फेंकने का रिकॉर्ड बनाया है. यानी पूरे मैच में कोई भी बल्लेबाज इस गेंदबाज के खिलाफ एक रन नहीं बना सका. ये कारनामा आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर के एक मैच में देखने को मिला, जो हॉन्ग कॉन्ग और मंगोलिया की टीमों के बीच खेला गया.
हॉन्ग कॉन्ग ने गेंदबाज ने रच दिया इतिहास
हॉन्ग कॉन्ग के तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला टी20 इंटरनेशनल में 4 मेडन ओवर फेंकने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. मंगोलिया के खिलाफ खेले गए मैच में हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने पहले गेंदबाजी की, इस दौरान आयुष शुक्ला ने ही गेंदबाजी की कमान संभाली. आयुष शुक्ला ने इस दौरान एक के बाद एक लगातार चार ओवर फेंक और एक भी रन खर्च नहीं किया. आयुष शुक्ला एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाने में भी कामयाब रहे.
बता दें, आयुष शुक्ला हॉन्ग कॉन्ग की उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2022 एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ मैच खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने रोहित शर्मा को आउट करके काफी सुर्खियां बटोरी थीं. आयुष शुक्ला हॉन्ग कॉन्ग की टीम के लिए अभी तक 35 टी20 मैच खेले हैं. इस मैचों में आयुष शुक्ला ने कुल 33 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 8.3 का रहा है. वह साल 2022 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं.
ये गेंदबाज भी फेंक चुके हैं 4 मेडन ओवर
हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने भी 4 मेडन ओवर फेंकने का कारनामा किया था. उन्होंने पीएनजी की टीम के खिलाफ 1 भी रन नहीं दिया था. इस दौरान फर्ग्यूसन ने कुल 3 विकेट भी चटकाए थे. इससे पहले पुरुष टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कनाडा के साद बिन जफर ने भी ये कारनामा किया था. साद बिन जफर ने 2021 में पनामा के खिलाफ एक इंटरनेशनल मैच में अपने पूरे चार ओवर में एक भी रन नहीं दिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *