4, 4, 4, 4, 4… सरफराज खान को आया गुस्सा, भाई का विकेट लेने वाले बॉलर का किया बुरा हाल- Video

बेंगलुरु में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी मुकाबले में ‘खान परिवार’ हर दिन अपना दम दिखा रहा है. इंडिया ए के खिलाफ इंडिया बी की ओर से खेल रहे दोनों भाईयों में से छोटे नवाब मुशीर खान ने पहली पारी में एक यादगार शतक जमाया और दो दिन अपना जलवा दिखाया तो तीसरे दिन बड़े भाई सरफराज खान ने हमला बोला और इंडिया ए के गेंदबाजों को धोया. मैच की पहली पारी में नाकाम रहने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग की और इस दौरान इंडिया-ए के उस गेंदबाज पर लगातार 5 चौके जड़ दिए, जिसने उनके छोटे भाई को शून्य पर आउट कर दिया था.
पहली पारी के हीरो मुशीर दूसरी पारी में फेल
चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले राउंड के इस मैच के तीसरे दिन इंडिया ए की पहली पारी 231 रनों पर ढेर हो गई थी. ऐसे में 90 रनों की बढ़त के साथ दूसरी पारी में उतरी इंडिया बी ने सिर्फ 22 रन तक कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल और मुशीर खान के विकेट गंवा दिए थे. पहली पारी में मुशीर ने 181 रनों की जबरदस्त पारी के दम पर टीम को उभारा था और 321 रन तक के स्कोर तक पहुंचाया था. दूसरी पारी में वो इसे दोहरा नहीं सके और 6 गेंदों में खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उन्हें आउट किया तेज गेंदबाज आकाश दीप ने, जिन्होंने पहली पारी की दमदार गेंदबाजी को जारी रखा.

I.C.Y.M.I
Dhruv Jurel pulled off another stunner to dismiss the last innings centurion Musheer Khan #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match pic.twitter.com/6w5THkZElW
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024

सरफराज खान ने लिया बदला
छोटे भाई के आउट होने के साथ ही क्रीज पर कदम रखे बड़े भाई सरफराज खान ने. दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज पहली पारी में सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए थे जो उनके लिए चौंकाने वाला था क्योंकि घरेलू क्रिकेट में पिछले 3-4 साल से वो लगातार बड़ी पारियां खेल रहे थे. इसका हिसाब उन्होंने दूसरी पारी में निकाला, जिसमें वो काफी गुस्से में दिखे और गेंदबाजों की धुनाई के इरादे से ही बैटिंग कर रहे थे. उनके गुस्से का शिकार हुए आकाश दीप, जिन्होंने मुशीर को 0 पर चलता किया था.

4⃣4⃣4⃣4⃣4⃣
Sarfaraz Khan on
He hits five fours in an over, off Akash Deep!
What delightful strokes #DuleepTrophy | @IDFCFIRSTBank
Follow the match pic.twitter.com/AWE5JhJiuS
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 7, 2024

इस ओवर से पहले आकाश ने 4 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए थे और 2 विकेट चटका दिए थे लेकिन पांचवें ओवर में सब बदल गया. पहली गेंद खाली जाने के बाद सरफराज ने अगली 5 गेंदों को लगातार 5 चौकों के लिए भेज दिया. सरफराज ने इसके बाद खलील अहमद के खिलाफ भी लगातार गेंदों पर छक्का और चौका जमाया. हालांकि उनकी ये आकर्षक पारी बड़े स्कोर में नहीं बदल पाई और वो 36 गेंदों में 46 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हो गए. उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया.
मजबूत स्थिति में इंडिया-बी
वैसे इस पारी में सिर्फ सरफराज ही नहीं, बल्कि उनके साथ साझेदारी जमाने वाले ऋषभ पंत भी ऐसे ही मूड में दिखे. उन्होंने भी पहली पारी के फेलियर को पीछे छोड़ते हुए दूसरी पारी में अंधाधुंध बैटिंग की. दिग्गज भारतीय विकेटकीपर ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 47 गेंदों में 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पंत ने 9 चौके और 2 छक्के जमाए. तीसरे दिन स्टंप्स तक इंडिया बी ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 150 रन बना लिए थे और टीम के पास 240 रन की बढ़त हो गई थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *